केडी सिंह बाबू स्टेडियम में युवती पर धारदार हथियार से हमला, बचाव में आए लाइफ गार्ड को भी किया घायल, भर्ती

केडी सिंह स्टेडियम

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी के बाबू केडी सिंह स्टेडियम परिसर में सोमवार एक घर में घुस दबंगों ने दो युवती समेत एक युवक पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमले में बीच-बचाव करने आये स्वीमिंग पूल के लाइफगार्ड को भी हमला कर घायल कर दिया। हमले में युवती नगमा और लाइफ गार्ड को गंभीर चोट आई है। दोनों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर जांच शुरू करने की बात कही है।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम परिसर में रह रही मुस्कान के अनुसार आज सुबह वहीं रहने वाले रवि नाम के युवक ने उनकी बड़ी बहन नगमा पर अभद्र टिप्पणी शुरू कर दी थी, जिसपर उन लोगों ने कोई उत्तर नहीं दिया। आरोप है कि इसके बाद भी दंबग रवि नहीं माना और अपने पिता महेश के साथ घर में घुस अंदर सो रहे नगमा के भाई पर हमला बोल दिया।

उसके बाद आरोपित पिता और पुत्र ने नगमा पर धारदर हथियार से वार किया। इसी बीच घटना की जानकारी होने पर बीच बचाव करने पहुंचे लाइफ गार्ड सतीश यादव की भी दबंगों ने पिटाई कर दी। जिससे सतीश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में हुई दिल दहलाने वाली घटना, पत्‍नी व मासूम बेटे-बेटी की हत्‍याकर युवक ने खुद को भी आग लगा दी जान, सामने आ रही ये वजह

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने बताया कि घटना का पता चलने पर जानकारी के लिए सतीश यादव को भेजा गया था, लेकिन रवि और महेश ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में घायल युवती और लाइफ गार्ड को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। वहीं विभाग की तरफ से भी पुलिस कमिश्‍नर को पत्र लिखा जा रहा। विभाग की ओर से भी आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जा रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपित महेश सिंह लखनऊ के ही स्पोर्टस कॉलेज में ड्राईवर के पद पर तैनात है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उसके निवास पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने बताया कि आरोपितों से आवास खाली कराया जायेगा। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी।

यह भी पढ़ें- धारदार हथियार से हत्‍या के बाद माल में मिली युवक की लाश