विवेक हत्‍याकांड के विरोध में अब कांग्रेस व AAP ने निकाला कैंडिल मार्च, इन नेताओं ने भी योगी सरकार को बनाया निशाना

विवेक हत्याकांड
विवेक तिवारी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। शनिवार सुबह से ही विरोधियों के निशाने पर रही योगी सरकार पर रात तक विपक्ष के हमले होते रहे। एप्‍पल के एरिया सेल्‍स मैनेजर विवेक तिवारी की पुलिस द्वारा गोमतीनगर में की गयी हत्‍या के बाद रात में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हजरतगंज इलाके में कैंडिल मार्च निकालने के साथ ही प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

वहीं शिवपाल सिंह यादव की पार्टी समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करने के साथ ही परिजनों को न्‍याय और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा कांग्रेस विधान मण्‍डल दल के नेता अजय कुमार ‘लल्‍लू’ ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है।

संबंधित खबर- कार नहीं रोकने पर गोमतीनगर में युवती के साथ जा रहे Apple के मैनेजर को पुलिस ने मार दी गोली, मौत, दो सिपाही बर्खास्‍त

शनिवार की रात कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकालने के साथ ही जीपीओ पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने घटना की सीबीआइ जांच, मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा और नौकरी देने की मांग की।

 

विवेक हत्याकांड

कांग्रेस के कैंडिल मार्च में पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आरपी त्रिपाठी, महामंत्री हनुमान त्रिपाठी, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, वीरेंद्र मदान, शिव पाण्डेय, अशोक सिंह, जीशान हैदर, अंशू अवस्थी, आयाज खान ‘अच्‍छू’, प्रदीप सिंह, मंजू दीक्षित, अनीस अंसारी, अमरनाथ अग्रवाल, सम्पूर्णानन्द मिश्र समेत अन्‍य मौजूद रहें।

संबंधित खबर- Apple के मैनेजर की हत्या पर घिरी योगी सरकार, कांग्रेस, आप समेत रालोद ने बोला हमला, उठाई मांग

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रवक्‍ता वैभव महेश्‍वरी के नेतृत्‍व में कैंडिल निकालने के साथ ही गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांगी थी कि विवेक तिवारी के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने के साथ ही परिवार के सदस्‍य को नौकरी दी जाए। इसके अलावा योगी के साथ ही मोदी सरकार भी इस घटना की जिम्‍मेदारी लेते हुए जनता से माफी मांगें।

 

विवेक हत्याकांड

योगी कर रहें एनकाउंटर की बात, आम आदमी को होना पड़ रहा पुलिस की गोली का शिकार: अजय कुमार

इसके अलावा कांग्रेस विधान मण्‍डल दल के नेता अजय कुमार ‘लल्‍लू’ ने आज अपने एक बयान में कहा कि एक ओर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सदन से लेकर सड़कों और मंचों पर कानून-व्‍यवस्‍था को सही रखने के दावे करने के साथ ही अपराधियों के एनकाउंटर की बात करते हैं, दूसरी ओर आज एक आम आदमी को पुलिस की गोली का शिकार होना पड़ा है। सूबे की राजधानी लखनऊ में जब रक्षक ही भक्षक बन गए है तो यूपी के अन्‍य शहरों, गांवों और कस्‍बों का क्‍या हाल होगा जनता वहां कैसे सुरक्षित होगी। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस दोषियों को सजा और मृतक के परिजनों को मुआवजा व नौकरी दिलाने तक उनके साथ खड़ी है।

संबंधित खबर- विवेक तिवारी की हत्‍या पर बोले योगी, घटना है एनकाउंटर नहीं, आवश्‍यकता पड़ी तो कराएंगे CBI जांच, पत्‍नी ने की ये मांगें

पूरे सरकारी तंत्र पर सवाल खड़ा करने वाली है घटना: ससेमो

वहीं समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा (ससेमो) के मुख्‍य प्रवक्‍ता डॉ. सीपी राय ने विवेक तिवारी की हत्‍या को निर्मम बताते हुए कहा कि ये पूरे सरकारी तंत्र पर सवाल खड़ा करने वाली घटना है। सीएम चाहे जो दावें करें लेकिन इससे ये साबित होता है कि यूपी पुलिस कानून-व्यवस्था नहीं, बल्कि भय और भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है। सरकार घटना की जांच उच्च एजेंसी से कराने के साथ ही परिजनों को मुआवजा और पत्‍नी को नौकरी दे।

संबंधित खबर- इन मांगों के लिए विवेक तिवारी के परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन