आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। विवेक तिवारी हत्याकांड को लेकर योगी सरकार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। पत्नी कल्पना तिवारी और सहकर्मी सारा खान ने जहां लखनऊ पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाएं हैं। वहीं विपक्ष भी सरकार पर हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
इन सबके बीच अब विवेक तिवारी के परिजनों व इलाकाई लोगों ने उसके घर के बाहर शव रखकर प्रदर्शन कर सरकार की मुश्किलें और बढ़ा दी है। प्रदर्शन करने वालों की मांग है कि मामले की सीबीआइ जांच कराने के साथ ही पत्नी को नौकरी व परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए और मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद आएं।
लोगों ने कैंडिल जलाकर विवेक तिवारी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही कहा है कि मांग पूरी होने पर ही विवेक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं इन सबके बीच तमाम पार्टियों के नेता व सामाजिक संगठन के लोग भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर परिवार को ढांढस बांधाने के साथ ही सरकार और यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सीधे तौर पर सवाल उठा रहें हैं।
आइजी की एसआइटी के अलावा मजिस्ट्रेटी जांच भी होगी
इस दौरान विवेक के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने परिजनों को घंटों समझाने के बाद पत्रकारों से कहा कि परिवार की स्थिति को देखते हुए उचित मुआवजा दिया जाएगा। वहीं मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने का प्रयास किया जाएगा। जांच में किसी प्रकार की कमी न हो इसके लिए डीएम ने पहले ही मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए थे। वहीं घटना की जांच आइजी जोन लखनऊ सुजीत पांडे की अध्यक्षता में गठित एसआइटी भी करेगी, जिसके आदेश दे दिए गए हैं।
घटना के बाद आज अपरान्ह पोस्टमॉर्टम होने के बाद विवेक तिवारी का शव उनके आवास पर पहुंचा तो पत्नी बच्चों का रोना-पीटना और तेज हो गया। परिवार की हालत देख क्षेत्रिय लोगों में भी रोष व्याप्त था। इस दौरान बेकसूर की पुलिस द्वारा हत्या किए जाने की घटना को लेकर लोगों ने पुलिस के साथ योगी सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए योगी सरकार के कई मंत्री व नेताओं के अलावा डीएम, एसएसपी समेत पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी परिवार व आक्रोशित लोगों को समझाने में लगें रहें। हालांकि लोग किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं थे। इसके अलावा सामाजिक संगठनों ने गोमतीनगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए गोमतीनगर थाने पर भी शाम को प्रदर्शन किया।