केजरीवाल ने कहा, हम आपको ऐसा CM चेहरा देंगे कि पंजाब को होगा गर्व

मोहाली में केजरीवाल
मीडिया के सामने बोलते केजरीवाल।

आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की नजर अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। बुधवार को मोहाली में केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने बार-बार कहा है कि हम आपको ऐसा सीएम चेहरा देंगे कि आप सभी को गर्व होगा, पंजाब को गर्व होगा।

वहीं केजरीवाल ने पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब में राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यहां सत्ता की गंदी लड़ाई चल रही है लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वे अपनी समस्याएं लेकर कहां जाएं। इन लोगों ने सरकार को तमाशा बना दिया है।

साथ ही कहा कि अब आम आदमी पार्टी ही पंजाब को एक स्थिर, अच्छी और ईमानदार सरकार दे सकती है। विधानसभा चुनाव में केवल चार महीने रह गए हैं। चार महीने बाद जब चुनाव होंगे तब आप पंजाब में स्थिर और ईमानदार सरकार देगी। उन्होंने कहा कि मैं चरणजीत सिंह चन्नी से निवेदन करता हूं कि वे जितने दागी मंत्री, विधायक और अफसर हैं, उनको तुरंत हटाएं।

यह भी पढ़ें- पंजाब, उत्तराखंड के बाद केजरीवाल ने गोवा में किया फ्री बिजली देने का वादा

इनके खि‍लाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएं। जो वादे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किए थे उन वादों को चरणजीत सिंह चन्नी पूरा करें। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि बरगाड़ी मामले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करें। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि सभी किसानों के लोन माफ करेंगे, चरणजीत सिंह चन्नी किसानों के लोन माफ करें। हम पंजाब में ऐसा मुख्यमंत्री देंगे, जिस पर आप सब को गर्व होगा।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल के तीन ऐलान, पंजाब में AAP की सरकार बनी तो, 300 यूनिट मुफ्त, बकाया बिल माफ और 24 घंटे बिजली देगी सरकार