उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर CM योगी ने जताया दुख, बोले फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे मामला

जान से मारने की धमकी

आरयू वेब टीम। उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर शनिवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा।

आज मीडिया से बात करते हुए मुख्‍यमंत्री ने उन्नाव की घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़िता की मौत को अति दुःखद बताया है। उन्होंने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई उन्‍नाव में जिंदा जलायी गयी गैंगरेप पीड़िता, भाई से कहा था जीना चाहती हूं

बता दें कि उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने शुक्रवार की रात 11.40 बजे सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। 44 घंटे तक जिंदगी के लिए जंग लड़ने वाली पीड़िता अपने आखिरी समय में भी आरोपितों को सजा दिलाने की ही बात करती रही।

गौरतलब है कि उन्नाव में गुरुवार को दुष्कर्म पीड़िता पर आरोपितों ने पेट्रोल डालकर उसे जलाकर मारने की कोशिश की। इसमें पीड़िता 90 फीसदी जल गई थी। चश्मीदीदों के मुताबिक पीड़िता आग लगने के बाद करीब एक किमी तक मदद की गुहार लगाते हुए दौड़ती रही। उसने खुद ही 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद वहां पुलिस की टीम और एंबुलेंस पहुंची थी। गंभीर स्थिति को देखते हुए पीड़िता को लखनऊ के सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की हालत नाजुक, एयरलिफ्ट कर दिल्‍ली के सफदरगंज अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

वहीं पीड़िता को गुरुवार देर रात लखनऊ के सिविल अस्पताल से एयरलिफ्ट करके सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़िता ने इलाज के दौरान अपने भाई से आखिरी बार कहा था कि जिन्होंने मेरी ऐसी हालत की है, उन्हें छोड़ना मत। साथ ही उसने यह भी कहा था कि अभी वह मरना नहीं चाहती है।

यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई व सरकारी खर्च पर इलाज का CM योगी ने दिया निर्देश