आरयू ब्यूरो, लखनऊ/नई दिल्ली। उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को हैवानों द्वारा जिंदा जलाए जाने के बाद पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। लखनऊ के सिविल अस्पताल में गुरुवार सुबह भर्ती कराई गयी युवती की हालत में सुधार नहीं होता देख डॉक्टरों ने अब उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
वहीं करीब 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी युवती की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जल्द से जल्द बेहतर उपचार देने के लिए सिविल अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कोरिडोर बनाया गया। जिसके बाद एंबुलेंस से एयरपोर्ट और फिर एयरलिफ्ट के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाई गयी। इस दौरान देख-रेख के लिए पीड़िता के साथ डॉक्टर भी मौजूद रहें।
संबंधित खबर- उन्नाव: गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने पर प्रियंका ने कहा, गृह मंत्री व मुख्यमंत्री ने बोला साफ-साफ झूठ
वहीं दिल्ली पहुंचने पर एक बार फिर पीड़िता के लिए एयरपोर्ट से लेकर सफदरगंज अस्पताल तक के लिए ग्रीन कोरिडोर बनाया गया, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है, हालांकि सफदरगंज अस्पताल में भी देर रात तक युवती की हालत नाजुक बनी हुई थी।
संबंधित खबर- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई व सरकारी खर्च पर इलाज का CM योगी ने दिया निर्देश
बताते चलें कि उन्नाव के एक गांव निवासी 23 वर्षीय युवती का उन्नाव के ही हिंदूखेड़ा गांव निवासी शिवम त्रिवेदी व शुभम त्रिवेदी ने अपहरण रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में ले जाकर गैंगरेप किया था। इसी मामले की पैरवी के लिए आज तड़के रायबरेली जाने के लिए घर से निकली पीड़िता पर घात लगाए दोनों आरोपितों ने अपने तीन साथियों के साथ हमला बोल दिया था। चाकू व लाठी-डंडे से वार करने के बाद हैवानों ने युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फिर भाग निकले।
यह भी पढ़ें- नौवें दिन उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने खोली आंखें, इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली
गंभीर रूप से झुलसी हैवानियत की शिकार युवती को पहले उन्नाव के अस्पताल से कानपुर के हैलेट अस्पताल और फिर वहां से राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। हालांकि सिविल में भी हालत में सुधार नहीं होने के चलते अब उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं इतने गंभीर मामले के सामने आने के बाद उन्नाव से लेकर राजधानी लखनऊ व दिल्ली तक हड़कंप मच गया। जिसपर हरकत में आई पुलिस ने पांचों आरोपितों को कुछ घंटों के अंदर ही धर दबोचा।
संबंधित खबर- अखिलेश ने उन्नाव कांड पर योगी सरकार से मांगा सामूहिक इस्तीफा
दूसरी ओर घटना को लेकर सूबे की राजधानी लखनऊ व देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में लोगों में आक्रोश। विपक्ष भी लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला कर रहा है। जगह-जगह समाजिसक संगठन व आम लोग भी सड़कों पर उतरकर घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।