उन्‍नाव गैंगरेप: DGP से मिलने के बाद भाजपा विधायक की पत्‍नी ने कहा पति व पीड़िता का कराया जाए नार्को टेस्‍ट

संगीता सेंगर
डीजीपी से मिलने जाती संगीता सेंगर।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उन्‍नाव में किशोरी से गैंगरेप और पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत के बाद बुरी तरह से फंसे भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्‍नी संगीता सेंगर ने बुधवार को डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात कर अपने पति को निर्दोष बताते हुए न्‍याय की मांग की है।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप: पीड़िता के पिता की बेरहमी से की गयी थी पिटाई, पीएम रिपोर्ट में खुलासा, फांसी और CBI जांच की मांग

वहीं मुलाकात के बाद संगीता ने मीडिया से कहा कि डीजीपी से अपने पति को न्‍याय दिलाने के लिए गुहार लगायी है। जिसपर डीजीपी ने भी उनसे न्‍याय मिलने की बात कही है। मीडिया के सामने भी पति कुलदीप सिंह सेंगर को निर्दोष बताते हुए कहा कि मीडिया वाले पहले से ही उनको बलात्‍कारी सिद्ध कर दिए है, लेकिन हम चाहते हैं कि आप हमारे पति, लड़की(पीड़िता) और उसके चाचा का नार्कों टेस्‍ट करा लीजिए।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव में किशोरी से गैंगरेप के मामले में भाजपा विधायक का भाई अतुल सेंगर गिरफ्तार

संगीता ने दावा करते हुए कहा कि हमे लड़की से पूरी हमदर्दी है, लड़की की इज्‍जत की धज्जियां उड़ाई जा रही है, इसके पीछे पॉलिटिक्‍ल इश्‍यू है, हमारे पति को मोहरा बना लिया गया है। अब जगह-जगह आंदोलन हो रहा है, लेकिन हमारे पति निर्दोष हैं। पहले आप लोग जांच कराइये पहले से ये ना साबित कर दीजिए कि वो बलात्‍कारी हैं।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव कांड: अब हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी करेगा सुनवाई, जानें वजह

कुलदीप सेंगर का राजनीतिक जीवन मीडिया से पता लगाने की बात कहते हुए संगीता ने कहा कि वो 15 साल से राजनीत कर रहे हैं, हम लोग खाली सम्‍मान और दूसरे की सेवा में ही जिंदगी बिता दिए। अपनी बेटियों का जिक्र करते हुए विधायक की पत्‍नी ने कहा कि हमारी दो बेटियां हैं हम भी जानते हैं, बेटियां कैसी होती हैं, इन सब वजहों से वह भी न पढ़ाई कर पा रही हैं और न ही खा पी रही हैं। दोनों कमरें में बंद हो गयी हैं।

यह भी पढ़ें- BJP विधायक कुलदीप सेंगर पर किशोरी ने लगाया गैंगरेप का आरोप, परिवार के साथ CM आवास पर आत्‍मदाह की भी कोशिश