उन्‍नाव गैंगरेप कांड पर अखिलेश ने कहा, नारी सम्‍मान और सरकारी संवेदनहीनता के बीच है लड़ाई

अधोमानक पीपीई किट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उन्‍नाव गैंगरेप पीड़िता के मामले को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। अखिलेश ने आज कहा कि यह लड़ाई नारी के सम्मान बनाम सरकारी संवेदनहीनता के बीच है।

सपा अध्‍यक्ष ने आरोप लगाते हुए आज अपने एक बयान में कहा कि भाजपा ने अब तक पीड़ित पक्ष के प्रति असम्मान और उपेक्षा का रवैया अपनाया है, इसकी जितनी भर्त्‍सना की जाए कम है। हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने मीडिया से आगे कहा कि यह भी निंदनीय है कि भाजपा सरकार की इतने गंभीर मामले में भी अब स्‍पष्‍ट नहीं बन सकी है।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप पीड़िता के संदिग्‍ध एक्‍सिडेंट पर प्रियंका ने उठाएं कई सवाल तो मायावती ने जताई हत्‍या की आशंका

अखिलेश ने मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए निर्णय पर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने सख्त रूख अपनाते हुए उन्नाव रेपकांड से संबंधित सभी मुकदमें दिल्ली कोर्ट में ट्रांसफर करने, पीड़ित पक्ष की सुरक्षा और कोर्ट से शीघ्र न्याय करने का आदेश देकर न्यायिक संवेदना का सराहनीय परिचय दिया है। इससे उन्नाव की बेटी को राहत मिलेगी और योगी सरकार का पर्दाफाश होगा।

यह भी पढ़ें- SC ने उन्नाव कांड से जुड़े मुकदमें किए दिल्ली ट्रांसफर, 45 दिन में सुनवाई पूरी करने के साथ सुरक्षा व मुआवजे का भी दिया आदेश

वहीं अखिलेश ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर ऊंगली उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस कदम से उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ अधिकारियों की काली करतूतें भी उजागर होंगी।