उन्‍नाव गैंगरेप: किशोरी की शिकायत पर सीतापुर जेल भेजा गया भाजपा विधायक

सीतापुर जेल
सीतापुर जेल में कुलदीप सिंह सेंगर को ले जाती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उन्‍नाव के बांगरमऊ से भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही हैं। किशोरी से गैंगरेप समेत अन्‍य संगीन आरोपों में फंसे भाजपा विधायक को आज उनके क्षेत्रिय जनपद उन्‍नाव की जेल से हटाकर सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। उनके साथ विधायक की सहआरोपी शाशि सिंह को भी सीतापुर की जेल ले जाया गया है। ये कार्रवाई किशोरी की ओर से हाईकोर्ट में अपील के बाद की गयी है।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप: किशोरी के चाचा ने कहा, कुलदीप सेंगर के गुंडें दे रहें धमकी, दो ग्रामीण लापता

बता दें कि पीड़िता ने हाईकोर्ट में अपील की थी कि भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से उसकी और उसके परिवार की जान को खतरा है। वह उन्नाव में रहकर इस केस को भी प्रभावित कर सकता है। ऐसे में उसे उन्‍नाव जेल से यूपी के बाहर शिफ्ट किया जाए।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप: 16 घंटे पूछताछ के बाद CBI ने किया कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी का ऐलान

साथ ही किशोरी ने जेल अधिकारियों से सांठगांठ के अलावा जेल के अंदर कैंटीन चलाने वाले को भी विधायक का करीबी बताते हुए विधायक को विशेष सुविधा देने की बात कही थी। किशोरी के आरोपों और केस की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच भाजपा विधायक को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप मामले में हाईकोर्ट ने CBI से कहा कुलदीप सेंगर को करो गिरफ्तार

बताते चलें कि केस की जांच कर रही सीबीआइ ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसकी सहयोगी शशि सिंह की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद दोनों को उन्नाव की जेल भेज दिया था। पीड़िता के पिता की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में कुलदीप के भाई अतुल सिंह सेंगर सहित पांच अन्‍य आरोपित पहले से ही जेल में हैं।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप: आखिरकार कुलदीप सेंगर पर दर्ज हुआ मुकदमा, CBI करेगी जांच, लेकिन DGP के लिए अब भी माननीय हैं BJP विधायक

इस बारे में विवाद उठने पर अधिकारियों ने मीडिया के सामने दावा किया था कि सभी आरोपितों को उन्नाव जेल में अलग-अलग बैरक में रखा गया है। जेल प्रशासन ने आरोपितों की सुरक्षा के लिए अलग से इंतजाम किए हैं। वहीं उनसे मिलने वालों को आइडी देखकर ही एंट्री दी जा रही है। पूरी बैरक और आसपास के इलाके को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप: पीड़िता के पिता की बेरहमी से की गयी थी पिटाई, पीएम रिपोर्ट में खुलासा, फांसी और CBI जांच की मांग