उन्‍नाव गैंगरेप पीड़िता के संदिग्‍ध एक्‍सिडेंट पर प्रियंका ने उठाएं कई सवाल तो मायावती ने जताई हत्‍या की आशंका

संदिग्‍ध सड़क हादसे

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिवार के साथ रविवार को हुए संदिग्‍ध सड़क हादसे को लेकर कांग्रेस समेत अन्‍य राजनीतिक पार्टियों ने योगी सरकार पर हमला बोला है। सड़क दुर्घटना और मामले में चल रही सीबीआइ जांच पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कई सवाल उठाएं हैं। जबकि बसपा सुप्रीमो मायावती ने सड़क दुर्घटना के जरिए पीड़िता की हत्‍या किए जाने की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

प्रियंका गांधी ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर सवाल उठाते हुए कहा कि बलात्कार पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है। साथ ही सवाल किया कि इस केस में चल रही सीबीआइ जांच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक अभी तक भाजपा में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों? साथ ही यह भी कहा कि इन सवालों के जवाब बिना क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?

यह भी पढ़ें- 20 महीने बाद CBI ने क्‍लोजर रिपोर्ट लगाकर किया दावा, हत्‍या नहीं हादसा थी IAS अफसर अनुराग की मौत

वहीं प्रियंका के बाद आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर हत्‍या की आशंका जताते हुए कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता के कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्‍कर प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है, जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वंय व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं। मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- बड़ी खबर: BJP विधायक पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली किशोरी की कार को ट्रक ने मारी टक्‍कर, मौसी-चाची की दर्दनाक मौत, पीड़िता व वकील की हालत गंभीर

बताते चलें कि उन्‍नाव के बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व उनके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली किशोरी व उसके परिवार का रविवार को एक्‍सिडेंट हो गया, जिसमें पीड़िता की मौसी व चाची की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि खुद पीड़िता व उसके वकील की घायल होने के चलते ट्रामा सेंटर में हालत गंभीर बनी है।

यह भी पढ़ें- IAS अनुराग केस: भाई ने CBI की क्‍लोजर रिपोर्ट पर उठाएं ये सवाल, कहा की गयी है हत्‍या, न्‍याय के लिए जाएंगे सुप्रीम कोर्ट तक