20 महीने बाद CBI ने क्‍लोजर रिपोर्ट लगाकर किया दावा, हत्‍या नहीं हादसा थी IAS अफसर अनुराग की मौत

क्लोजर रिपोर्ट खारिज
अनुराग तिवारी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कर्नाटक कैडर के आइएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की हजरतगंज इलाके में संदिग्‍ध परिस्थितियों में सड़क पर लाश मिलने के मामले में सीबीआइ ने अपनी क्‍लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। करीब 20 महीनों की अपनी जांच के बाद सीबीआइ ने अनुराग तिवारी की हत्‍या किए जाने के उनके परिजनों के आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा कि अनुराग ने न तो आत्‍महत्‍या की थी और न ही उनकी हत्‍या हुई, बल्कि उनकी मौत एक हादसा थी।

सीबीआइ ने इसी आधार पर बुधवार को सीबीआइ की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी की अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करते हुए तर्क दिया है कि अनुराग तिवारी की मौत अचानक गिरने से हुई थी, इसकी पुष्टि एम्स, दिल्ली के डॉक्टरों की टीम ने की है। इस मामले की अगली सुनवाई सात मार्च 2019 को होगी।

यह भी पढ़ें- निगेटिव निकली IAS अनुराग तिवारी की विसरा रिपोर्ट!

2007 बैच के आइएएस अफसर अनुराग तिवारी के भाई मयंक तिवारी व अन्‍य परिजनों के आरोप को निराधार बताते हुए मामले की विवेचना करने वाले सीबीआइ इंस्पेक्टर पूरन कुमार ने अपनी विवेचना में कहा कि आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है। अनुराग तिवारी के भाई मयंक तिवारी ने उनकी मौत के पांच दिन बाद रिपोर्ट क्‍यों दर्ज कराई इसके बारे में ठीक से स्‍पष्‍टीकरण नहीं दिया।

यह भी पढ़ें- अनुराग की मौत के बाद सामने आया दिल को झकझोर देने वाला VIDEO, जरूर देखें

वहीं आरोपों को निराधार बताने वाली क्‍लोजर रिपोर्ट में एम्स के डॉक्टरों की टीम की राय एवं रिपोर्ट को मुख्य आधार बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार विवेचना के दौरान पिछले साल पांच एवं छह मार्च को एम्स के डाक्टरों की टीम ने लखनऊ आकर घटनास्थल का निरीक्षण भी किया था, जिसमें उनके द्वारा अनुराग तिवारी की मौत गिरने से होने की बात कही गयी थी।

यह भी पढ़ें- IAS अफसर के पोस्टमॉर्टम में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, कबाड़ के जार में भरवा दिया था विसरा

क्‍लोजर रिपोर्ट में सीबीआइ की ओर से ये भी दावा किया गया है कि लाश मिलने वाली सुबह से पहले वाली रात स्टेट गेस्ट हाउस के किसी स्टाफ को कुछ भी अस्वाभाविक नहीं मिला। साथ ही विवेचक का कहना है कि उनके द्वारा हर दृष्टिकोण से जांच की गई।

यह भी पढ़ें- CBI के नए डायरेक्‍टर होंगे MP के पूर्व DGP ऋषि कुमार शुक्ला, दो साल का होगा कार्यकाल

रिपोर्ट के अनुसार सीबीआइ ने अपनी 20 महीनों की छानबीन में लखनऊ से लेकर कर्नाटक तक तीन सौ लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी ऐसा सुराग नहीं मिल सका जिससे इस घटना को हत्‍या या आत्‍महत्‍या करार दिया जा सके।

भाई ने जताई आपत्ति, कहा करेंगे विरोध

दूसरी ओर सीबीआइ के अनुराग तिवारी की मौत को हादसा बताने वाली क्‍लोजर रिपोर्ट लगाने पर अनुराग के भाई मंयक तिवारी ने आपत्ति जताई है। उनके अनुसार सीबीआइ कई महत्‍वपूर्ण बिन्‍दुओं की अनदेखी की है। इसलिए परिजन रिपोर्ट का हर स्‍तर पर विरोध कर न्‍याय की मांग करेंगे।

सीबीआइ के नए निदेशक से जताई थी भाई ने उम्‍मीद

बताते चलें कि बीते दो फरवरी को ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआइ का नया डायरेक्‍टर बनाए जाने के बाद अनुराग तिवारी के भाई आलोक तिवारी ने जांच में तेजी आने की मीडिया से उम्‍मीद जताई थी। साथ ही उन्‍होंने जांच के नाम पर करीब 20 महीने बीत जाने के बाद भी निष्‍कर्ष नहीं निकलने पर नाराजगी जाहिर की थी कि आज तक सीबीआइ यही नहीं पता लगा सकी है कि अनुराग तिवारी की हत्‍या कैसे हुई। इसके अलावा अलोक ने ये भी बताया था कि उनके पिता बीएन तिवारी ने राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, कर्नाटक सरकार, राज्‍यपाल और सीजेआइ को पत्र लिखकर इस मामले की निष्‍पक्ष जांच कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- अनुराग तिवारी के केस में LDA VC के चालकों, गनर समेत CBI ने चार से की पूछताछ

संक्षिप्‍त में जानें क्‍या था मामला-

बताया जाता है कि मूल रूप से बहराइच निवासी बेहद ईमानदार छवि के आइएएस अफसर अनुराग तिवारी 14 मई 2017 को अपने घर से निकले थे और उसके बाद से अपने दोस्‍त व एलडीए उपाध्‍यक्ष प्रभु एन सिंह के साथ मीराबाई मार्ग स्थित राज्य अतिथि गृह के कमरा नंबर 19 में ठहरे थे।

यह भी पढ़ें- IAS अनुराग के मौत की गुत्‍थी सुलझाने लखनऊ पहुंची CBI टीम ने शुरू की जांच

16 मई की रात दोनों अफसरों ने आर्यन रेस्‍टूरेंट में खाना खाया और फिर लौटकर गेस्‍ट हाउस के कमरा नंबर 19 में सोने चले गए। अगले दिन (17 मई को) अनुराग का बर्थ-डे था, लेकिन ठीक उसी सुबह करीब छह बजे गेस्‍ट हाउस से करीब 50 मीटर की दूरी पर उनकी संदिग्‍ध परिस्थितियों में सड़क पर लाश पड़ी हुई मिली थी।

यह भी पढ़ें- CBI करेगी अनुराग तिवारी के मौत की जांच, CM से मिले परिजन, हत्‍या का मुकदमा भी दर्ज

आइएएस अधिकारी की लाश इस तरह से मिलने की जानकारी पर हड़कंप मच गया था। उनकी ठुड्डी के निचले हिस्‍से व होठ के अंदर के हिस्‍से के अलावा अन्‍य जगाहों पर मामूली रूप से चोट के निशान थे। शाम को पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आई, लेकिन उसमें भी मौत की वजह साफ नहीं हो सकी। जिसके बाद उसी दिन शाम को अनुराग के परिजनों ने तमाम सवाल उठाते हुए उनकी हत्‍या किए जाने का आरोप लगाकर जांच की मांग की थी।

यह भी पढ़ें- अनुराग तिवारी के मौत की जांच के लिए SIT गठित, 72 घंटे में देगी रिपोर्ट

घटना के अगले दिन तत्‍कालीन एसएसपी ने जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी, हालांकि एसआइटी की ढुलमुल जांच देख परिजनों ने उसपर असंतोष जताते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात कर सीबीआइ जांच करवाने की मांग की।

यह भी पढ़ें- पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में नहीं सुलझी IAS अफसर के मौत की गुत्‍थी, भाई ने कहा कराई गई है हत्‍या

22 मई को योगी से मुलाकात के बाद भाई मयंक तिवारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराया। दूसरी ओर 16 जून 2017 को सीबीआइ ने केस दर्ज करने के साथ ही 17 जून को हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर केस को पुलिस से पूरी तरह से टेकओवर किया था। करीब 20 महीने की अपनी जांच के बाद आज सीबीआइ ने क्‍लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है।

यह भी पढ़ें- बर्थ डे पर IAS अफसर की संदिग्‍ध परिस्थितियों में सड़क पर मिली लाश