भारत-सऊदी के बीच हुए पांच समझौते, प्रिंस ने कहा आतंकवाद के खिलाफ साथ मिलकर लड़ेंगे हम

भारत-सऊदी
साझा प्रेसवार्ता करते प्रिंस व पीएम मोदी।

आरयू वेब टीम। 

भारत और सऊदी अरब के बीच बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पांच समझौते हुए। इन समझौतों के बाद क्राउन प्रिंस मोहम्मद सलमान और पीएम मोदी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन सऊद की मौजूदगी में कहा कि आतंकवाद फैलाने वालों पर दबाव बनाने की जरूरत है। वहीं, सऊदी क्राउन प्रिंस ने इस मुद्दे पर भारत का पूरा साथ देने का वादा किया। हालांकि, उन्होंने पुलवामा हमले का नाम नहीं लिया।

सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने साझा वार्ता में कहा कि हम आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के साथ खड़े हैं। हम उनके साथ इंटेलिजेंस इनपुट साझा करने के साथ-साथ अन्य मुद्दों में भी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि हम आसपास के क्षेत्रों के साथ भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का काम करेंगे। प्रिंस ने आगे कहा, ‘भारत में डेलिगेशन हेड के तौर पर यह मेरी पहली यात्रा है।

यह भी पढ़ें- सऊदी जा रहे विमान का अमौसी एयरपोर्ट पर निकला पहिया, बाल-बाल बचे 298 यात्री

दोनों देशों ने पिछले 50 साल में संबंधों में मजबूती हासिल की है। हम कृषि, ऊर्जा के क्षेत्र में मिलकर आगे बढ़ सकते हैं। हमने 44 हजार बिलियन डॉलर का निवेश किया है। हम चाहते हैं कि दोनों देश मिलकर निवेश को फायदेमंद बनाएं। जहां तक आतंकवाद की बात है कि हम कहना चाहते हैं कि सऊदी इसके खिलाफ भारत के साथ मिलकर काम करेगा। हम आपका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साझा प्रेसवार्ता में कहा कि भारत और सऊदी अरब के संबंध काफी पुराने हैं। सऊदी अरब भारत के मूल्यवान रणनीतिक पार्टनर में से एक है। दोनों देशों के बीच तय हुआ है कि अब हर दो साल में साझा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सऊदी अरब हमारा करीब दोस्त है और आज हमने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है। हमने अपने आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का निश्‍चय किया है।

यह भी पढ़ें- सऊदी अरब की महिलाओं को मिला अधिकार, पहली बार सड़कों पर दौड़ाएंगी कार

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आतंकवाद का इंफ्रास्ट्रक्चर नष्ट करना और इसको समर्थन समाप्त करना और आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सजा दिलाना बहुत जरूरी है। साथ ही अतिवाद के खिलाफ सहयोग और इसके लिए एक मजबूत कार्ययोजना की भी जरूरत है, ताकि हिंसा और आतंक की ताकतें हमारे युवाओं को गुमराह न कर सकें। मुझे खुशी है कि सऊदी अरब और भारत इस बारे में साझा विचार रखते हैं।

ये हुए पांच समझौते

  • भारत और सऊदी अरब के बीच ऊर्जा को लेकर करार
  • पर्यटन क्षेत्र में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
  • द्विपक्षीय कारोबार को बढ़ावा देने के लिए करार।
  • प्रसार भारती और सऊदी अरब के बीच प्रसारण साझा करने का करार।
  • इंटरनेशनल सोलर अलायंस के क्षेत्र में करार।