गोरखपुर में बोले योगी 67 साल में यूपी को एक एम्‍स भी नहीं मिला पूरा

बाढ़ पीड़ित

आरयू संवाददाता, 

गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहां उन्‍होंने दूसरे दिन भी जिले को विकास की योजनाओं का तोहफा दिया। योगी ने सोमवार को स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार के लिए कई जनोपयोगी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान वह विपक्ष पर भी जमकर हमला बोलने से नहीं चूंके।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि मुझे याद है कि यहां सवा वर्ष पहले क्या स्थिति थी और आज जो परिवर्तन हुआ है, वो सबके सामने है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में कुछ चीजें ऐसी होती थीं जिनकी वजह से केंद्र और प्रदेश की योजनाएं सही से लागू नहीं हो पा रही थीं।

यह भी पढ़ें- बोले योगी के मंत्री, साल में दो लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने का है लक्ष्य

वहीं विरोधियों पर हमला जारी रखते हुए कहा कि 67 साल में यूपी को एक एम्स मिला, लेकिन वो भी पूरा नहीं हो सका। पिछले एक साल में हमारी सरकार ने केंद्र की मदद से तेजी से काम किया है और हमें पूरी उम्मीद है कि अगस्त तक वहां ओपीडी शुरू कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर दौरे पर पहुंचे योगी ने सुनी फरियादियों की समस्‍याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

वहीं बीआरडी पर बोलते हुए योगी ने कहा कि एक सिरे से नकार देना कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कुछ नहीं हो रहा, स्वास्थ्य विभाग में कुछ नहीं हो रहा है। मुझे लगता है कि यह वास्तविकता को झुठलाने जैसा है। जब हम बीआरडी मेडिकल कॉलेज की बात करते हैं तो सिर्फ पूर्वी यूपी को ही नहीं देखा जा सकता। पश्चिम उत्तर बिहार और नेपाल की तराई का एक भाग भी इलाज के लिए यहां आता है।

हमारी सरकार ने दी हर जिले को दो लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस

भाजपा सरकार की योजनओं का जिक्र करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकार एंबुलेंस की 108 सेवा की भी 750 से अधिक एंबुलेंस प्रदेश में लाने वाली हैं, ताकि इनका रेस्पांस टाइम कम किया जा सके। योगी ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती थी कि प्रदेश में लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मिल जाएं। पिछली सरकार यह नहीं चाहती थी। हमारी सरकार ने आते ही हर जिले को दो-दो लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दीं। इतना ही नहीं इस नए सत्र में जो आठ मेडिकल कॉलेज हम बना रहे हैं, वहां हमारा प्रयास है कि सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए जल्दी ही उनका कार्य शुरू हो जाए।

मोदी सरकार में यूपी में बने पांच मेडिकल कॉलेज

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए योगी ने कहा कि 1947 से 2014 तक प्रदेश में केवल 13 मेडिकल कॉलेज बने। आप आश्चर्य करेंगे कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद अकेले यूपी में पांच मेडिकल कॉलेज पिछले साल केंद्र सरकार के सहयोग से बनने शुरू हुए और आठ कॉलेज नए सत्र से हम बनाने जा रहे हैं।

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि आज यहां करीब 75 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। मैं इसके लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन और उनके विभाग को धन्‍यवाद देने के साथ ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

यह भी पढ़ें- मिर्जापुर में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा किसानों के लिए बहा रहें हैं घड़ियाली आंसू