आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा पिछले एक साल में दो लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। योगी सरकार इस साल प्रशिक्षण की रणनीति में बदलाव करते हुए अधिक से अधिक स्थानीय स्तर पर ही रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। ये बातें रविवार को उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान ने विभूति खण्ड स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम में कही।
इस दौरान उन्होंने ये भी मानते हुए कहा कि आज के समय में सबको नौकरी देना संभव नही है, इसलिए स्किल्ड होना आवश्यक है। तहसील स्तर पर प्रशिक्षण केंद्र खोला जा रहा है। हमारा लक्ष्य हर साल दो लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने का है, इसके लिए नए ट्रेनिंग पार्टनर तथा ट्रेड जोड़े जा रहे हैं। युवाओं के हित की बात करते हुए चेतन चौहान बोले कि युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। नये उद्यमियों द्वारा लगातार प्रदेश में निवेश किया जा रहा है।
प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने पर विशेष ध्यान
कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रणनीति में किये गये परिवर्तनों पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इस बार विशेष ध्यान प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने पर दिया जाएगा। जिसके लिए सभी मण्डलों में रोजगार मेले आयोजित होंगे। साथ ही फैजाबाद, गोरखपुर व आगरा मण्डल में आयोजित किये गये रोजगार मेलों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि जुलाई में आगरा मण्डल में आयोजित रोजगार मेले में एक दिन में आठ हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया गया।
सिर्फ नंबर और नौकरी हासिल करना नहीं है पढ़ाई का उद्देश्य: दिनेश शर्मा
युवाओं को करें प्रेरित: सुरेश पासी
वहीं इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद राज्यमंत्री व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास सुरेश पासी ने कहा कि प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक युवा हमारे देश में है। यहां पर रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। अर्थव्यवस्था में परिवर्तन लाकर एवं उद्योगों को बढ़ावा देकर ही अधिक से अधिक युवाओं को नए क्षेत्रों में रोजगार दिया जा सकता है।
चीन से ज्यादा है भारत की GDP
राज्य मंत्री ने आंकड़ों पर बात करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की छठीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तथा देश की जीडीपी चीन से एक प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि युवाओं की आवश्यकताओं पर खरा उतरने एवं उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग लगातार प्रयासरत है।
यह भी पढ़ें- मोदी ने की युवा उद्यमियों से बात, कहा हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नहीं देने वाला
सम्मानित किए गए मेधावी
इस अवसर पर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में व्यावसायिक शिक्षा विभाग तथा कौशल विकास मिशन द्वारा कौशल विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रशिक्षित किये गये युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण तथा मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान दिया गया।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राज्य मंत्री ने कहा एलडीए को हल करना ही होगा जनता की समस्या
MOU भी किए गए साइन
वहीं कार्यक्रम में इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड, वीएलसीसी हेल्थ केयर, सुपरटेक प्राइवेट लिमिटेड व लेमन इलेक्ट्रानिक्स, जैसे औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए एमओयू भी हस्ताक्षरित किए गए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ चेतन चौहान और सुरेश पासी ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम में सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास भुवनेश कुमार, सेवायोजन एवं मिशन निदेशक प्रांजल यादव, एमएसएफ के चेयरमैन कम प्रबंध निदेशक ज्ञान प्रकाश सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- नौकरशाही पर बरसे योगी, 2022 तक हर किसी को छत देने की कही बात