खुशखबरी: राज्‍य मंत्री ने कहा, एलडीए को हल करना ही होगा जनता की समस्‍या

जनता की समस्‍या
राज्य मंत्री आवास सुरेश पासी को एलडीए की कार्यप्रणाली समझाते वीसी साथ में सचिव व अन्य। फोटो-आरयू

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अगर आप कई सालों तक अपनी समस्‍या के हल के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के चक्‍कर लगाने के बाद थककर बैठ चुके हैं, तो एक बार फिर एलडीए हो आइए हो सकता है इस बार आपका काम हो जाए। राज्‍य मंत्री आवास सुरेश पासी ने आज एलडीए की कुछ योजनाओं और कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद जनता से मिलने और उनकी समस्‍या हल करने के लिए अधिकारियों को चेताया है।

यह भी पढ़ें- भ्रष्‍टाचार और लापरवाही ने LDA ऑफिस को बना दिया अराजकता का अड्डा

मंत्री ने अफसरों से दो टुक में कहा है कि उन्‍हें न सिर्फ जनता से मिलना होगा, बल्कि उनकी समस्‍या हल भी करनी होगी। उन्‍होंने कहा कि अगर शिकायत मिली तो अफसरों पर कार्रवाई तय है। सरकार बदली है, अफसर नहीं सुधरे तो उनका भी बदलाव होगा। मंत्री की इस चेतावनी का असर हुआ तो आने वाले दिनों में एलडीए में जनता अपने काम को लेकर रोती-कलपती नहीं नजर आएगी।

यह भी पढ़े- बेखौफ इंजीनियर बिना टेंडर के एलडीए ऑफिस में बनवा रहे करोड़ों रुपए की केबिन

आज कड़क मूड में नजर आ रहे सुरेश पासी निरीक्षण के बाद एलडीए कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि अधिकारी सबसे पहले अपना मन स्‍वच्‍छ करें। काम में पारदर्शिता के साथ ही मानकों का भी ध्‍यान रखा जाना चाहिए। काम समय से पूरा हो और अवैध काम तो किसी कीमत पर बर्दाशत नहीं किए जाएंगे।

यह भी पढ़े- यादव सिंह की राह पर एलडीए के इंजीनियर, एक ही साइकिल ट्रैक का दो बार किया पेमेंट

इस दौरान भावना सिंह की एलडीए पीआरओ पद पर नियुक्ति के अवैध होने की बात भी एक पत्रकार ने उठाई। जिस पर राज्‍य मंत्री की जगह एलडीए वीसी ने जवाब दिया कि भावना सिंह स्‍मारक समि‍ति के साथ ही डेढ़ वर्षों से यहां अतिरिक्‍त रूप से काम काज देख रही हैं, इसके लिए उन्‍हें अलग से कोई पेय नहीं किया जा रहा है।

चलती रहेंगी सपा सरकार की योजनाएं, घोटालों की होगी जांच

सपा सरकार की लोहिया आवास समेत अन्‍य योजनाओं के बारे में राज्‍य मंत्री ने कहा कि योजनाएं बंद नहीं होंगी। इसमें सुधार किया जाएगा। कई योजनाओं में हुए बड़े और चर्चित घोटालों के सवाल पर उन्‍होंने कहा, जल्‍द ही जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण से खुश नहीं दिखे राज्‍य मंत्री

करीब एक घंटे प्राधिकरण भवन में रूके राज्‍य मंत्री को खुश करने की एलडीए वीसी सत्‍येंद्र सिंह यादव समेत अन्‍य अफसरों ने काफी कोशिश की, लेकिन न दिखने वाली एलडीए की सच्‍चाई भांप चुके राज्‍य मंत्री, कार्यालय समेत चक गंजरिया के निरीक्षण के दौरान कई कमियों को देख नाराज ही दिखे।

यह भी पढ़े- प्रमुख सचिव आवास ने LDA VC से कहा, त्‍याग दें पुरानी कार्यशौली

प्राधिकरण की नई बिल्डिंग में गंदगी देख भी उन्‍होंने नाराजगी जताई। इसके अलावा चक गंजरिया समेत शान-ए-अवध, अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम में कमी देख उसे जल्‍द से जल्‍द ठीक करने के निर्देश दिए। अंत में उन्‍होंने कहा कि वह निरीक्षण से संतुष्‍ट नहीं है। काफी सुधार की जरूरत है।

यह भी पढ़े- CM का डर न लोकनायक का सम्‍मान, JPNIC में LDA की खुली लूट

निरीक्षण के दौरान राज्‍य मंत्री के साथ एलडीए उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, सचिव अरुण कुमार, अपर सचिव सीमा सिंह, मुख्य अभियंता ओपी मिश्रा व डीपी सिंह, संयुक्‍त सचिव धनंजय शुक्‍ला, एनएन सिंह, कर्मचारी संघ अध्‍यम शिव प्रताप सिंह समेत अन्‍य अभियंता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- रसूखदारों को फायदा पहुंचाने के लिए बेचैन LDA बनवा रहा एक हजार अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंगें!