योगी सरकार के खिलाफ बोलने वाला IPS सस्‍पेंड

IPS Himanshu

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने आईपीएस हिमांशु कुमार को सस्पेंड कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईपीएस को सस्पेंड उनकी पत्नी की तरफ से दर्ज कराये गये दहेज उत्पीड़न के मामले को आधार बनाकर किया गया है।

बता दें कि हिमांशु कुमार वही आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने हाल में ही योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर अपने ट्वीट के माध्‍यम से सवाल खड़े कर दिए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि सूबे में यादव सरनेम वाले अफसरों को टारगेट बनाया जा रहा है।

सस्पेंड की खबर के प्रकाश में आने के बाद हिमांशु कुमार ने पहली प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि ‘विजय सिर्फ सत्य की ही होती है।’

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान ही हिमांशु कुमार को चुनाव आयोग के निर्देश के बाद फिरोजाबाद से हटा दिया गया था। आईपीएस ने 22 मार्च को एक ट्वीट के माध्‍यम से प्रदेश में यादव सरनेम वाले अधिकारियों को टारगेट करने का मुद्दा उठाया था।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वरिष्ठ अधिकारियों में ‘यादव’ सरनेम वाले पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने या रिजर्व लाइन भेजने के लिए होड़ मची है…

हालांकि इस ट्विट के चर्चा में आने के बाद वे सफाई देते हुए भी नजर आये अपना ट्वीट हटाते हुए एक दूसरा ट्वीट उन्होंने किया। हिमांशु ने अपने अगले ट्वीट में कहा था कि लोगों ने उनकी बात को गलत अर्थों में लिया है। मैं सरकार की पहल का समर्थन करता हूं।