CM ने मुख्‍य सचिव और DGP के साथ गेस्‍ट हाउस में की बैठक

योगी सरकार
योगी आदित्यनाथ। फाइल फोटो

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। यूपी के सीएम पद की शपथ लेने के बाद एक्‍शन में आए मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी ने आज मुख्‍य सचिव राहुल भटनागर और डीजीपी जावीद अहमद के साथ वीवीआईपी गेस्‍ट हाउस में बैठक की।

यह भी पढ़े- YA नहीं सीएम आवास को फिर मिला AY का साथ

कहा जा रहा है कि कुछ देर की संक्षिप्‍त बैठक में सीएम ने दोनों आला अधिकारियों को सूबे की स्थिति सुधारने संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही आवश्‍यक निर्देश दिए। उन्‍होंने कानून-व्‍यवस्‍था ठीक करने की बात पर भी विशेष जोर दिया।

यह भी पढ़े- एक क्लिक पर जानें CM बनने के बाद पहली प्रेसवार्ता में क्‍या-क्‍या बोले योगी

दिनेश शर्मा, देवाशीष पंडा, नवनीत सहगल और दीपक सिंघल भी पहुंचे मिलने

इसके साथ ही सीएम से मिलने डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा, गृह सचिव देवाशीष पंडा, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल, पूर्व मुख्‍य सचिव दीपक सिंघल, आई जी लखनऊ ए सतीश गणेश समेत कई अफसर और नेता भी पहुंचे। बता दें कि लखनऊ आने के बाद से ही आदित्‍यनाथ योगी वीवीआईपी गेस्‍ट हाउस में ठहरे हुए है।

यह भी पढ़े- तस्‍वीरों में देखिए कैसा रहा माहौल जब एक ही मंच पर जुटे मोदी, मुलायम समेत तमाम दिग्‍गज

लोकभवन में बैठक करेंगे योगी

मुख्यमंत्री लोकभवन में दोपहर तीन बजे से प्रदेश शासन के सभी विभागों के सचिव तथा प्रमुख सचिव के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे राज्यपाल राम नाईक से मिलने उनके आवास राजभवन भी जाएंगे।