राजधानी में हत्‍या के बाद बोरे में मिली महिला की न्‍यूड बॉडी, रेप की आशंका

न्यूड बॉडी
बोरे से लाश निकालते मजदूर।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लाख दावों के बाद भी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम ही नजर आ रही है। यही वजह है कि आज राजधानी के हसनगंज इलाके में एक महिला की हत्‍या के बाद बोरे में लाश मिली है। पास में ही कुत्‍ते मंडरा रहे थे। करीब 40 वर्षीय महिला की लाश देखने से करीब एक साप्‍ताह पुरानी लग रही थी। उसके तन पर जहां कपड़े नहीं थे, वहीं हाथ-पांव भी रस्‍सी से बंधे हुए थे।

समझा जा रहा था कि महिला से रेप करने के बाद बदमाशों ने उसकी बेरहमी से हत्‍या की होगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ मृतका की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- नौकरी से लौट रही युवती को अगवा कर रेप की कोशिश, घिरने पर चलती विक्रम से फेका, मौत

हसनगंज इंस्‍पेक्‍टर पीके झा के मुताबिक गोमती नदी के किनारे गुडि़यन पुरवा के पास तेज दुर्गंध उठने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को शव मिलने की जानकारी दी थी। सूचना लगते ही हसनगंज पुलिस के साथ ही एसपीटी हरेंद्र कुमार भी अपनी टीम के साथ मौके पर छानबीन के लिए पहुंचे। झाडि़यों के बीच प्‍लास्टिक के बोरे से खूने रिसता देख उसे खुलवाया गया तो अंदर महिला की लाश थी। उसके हाथ-पैर रस्‍सी से बंधे हुए थे, जबकि शरीर पर कपड़े और जेवर के नाम पर कुछ नहीं था। जिसके चलते उसकी शिनाख्‍त नहीं हो सकी।

लाश की स्थिति से लग रहा था कि महिला की करीब एक साप्‍ताह पहले अन्‍यत्र हत्‍या की गई होगी। हालांकि लाश झाडि़यों के बीच कब फेंकी गई इसके बारे में पुलिस अभी बताने की स्थिति में नहीं है।

न्यूड बॉडी
लाश को सील करते मजदूर व मौके पर मौजूद पुलिस

हाथ बांधे खड़ी रही महिला पुलिस, मजदूरों ने उठाई लाश

अपनी हरकतों को लेकर चर्चा में रहने वाली राजधानी पुलिस ने एक बार फिर महिला के सम्‍मान के खिलाफ वाली हरकत कर डाली। आज बोरे से महिला का नग्‍न अवस्‍था में शव मिलने के बाद हसनगंज पुलिस ने उसकी लाश को महिला पुलिस की जगह मजदूरों से सील कराया। हालांकि इस दौरान महिला पुलिस न सिर्फ मौके पर मौजूद थी बल्कि हाथ-बांधे भी खड़ी रही। बताते चले कि इससे पहले मोहनलालगंज में एक महिला की नग्‍न अवस्‍था में लाश मिलने के बाद इसी तरह की हरकतों के चलते राजधानी पुलिस की काफी फजीहत हो चुकी है।

हत्‍या से पहले की गई पिटाई

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार महिला की जान लेने से पहले हत्‍यारों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की होगी। जिसके चलते सिर, चेहरे और शरीर के अन्‍य हिस्‍सों पर भी चोट के निशान थे। साथ ही जबान भी बाहर निकली हुई थी। हालांकि पुलिस चोट की बात को खारिज करते हुए लाश के पुराने हो जाने के चलते खाल और मांस उधड़ने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें- अपहरण के बाद लैब टेक्नीशियन की हत्‍या, हत्‍यारे की दामाद की तरह खातिर करती रही BKT पुलिस

हत्‍यारों तक पहुंचने के लिए सबसे पहले महिला के शिनाख्‍त की कोशिश की जा रही है। इसके लिए राजधानी के अलावा आसपास के जिलों के पुलिस स्‍टेशन में दर्ज महिलाओं के गुमशुदगी के डेटा को खंगाला जा रहा है। साथ ही महिला के मौत का वास्‍तविक कारण और रेप की बात पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।  हरेंद्र कुमार, एएसपी टीजी

यह भी पढ़ें- घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्‍ची से 45 साल के दरिंदे ने की हैवानियत