TSPC ने दी दस दिनों के बाद राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी, ये शर्त भी रखी

राजभवन
राजभवन। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र स्थित राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल के सरकारी आवास राजभवन को बम से उड़ाने वाली धमकी भरे पत्र ने अधिकारियों के कान खड़े कर दिए हैं। झारखंड के सक्रिय उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के नाम से राजभवन भेजे गए इस पत्र में राजभवन को डायनामाइट से दस दिनों के बाद उड़ा देने की धमकी दी गयी है।

यह भी पढ़ें- लड़का पीछा करे तो भागो नहीं पत्थर उठाओ, आंख दिखाओं खुद ही जाएगा भाग: राज्‍यपाल

हालांकि भेजे गए कथित पत्र में शर्त रखी गयी है कि टीएसपीसी ऐसा तभी करेगा जब यूपी की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल दस दिनों के भीतर राजभवन छोड़कर नहीं गयी। एक तरह से देखा जाए तो टीएसपीसी ने राज्‍यपाल को दस दिनों में राजभवन छोड़ने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें- छात्रों से बोलीं राज्‍यपाल, मेहनत से पढ़ें तभी बन सकेंगें अच्‍छे इंसान-अधिकारी

झारखंड के पते से आए धमकी भरे पत्र को गंभीरता से लेते हुए राज्‍यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव ने कार्रवाई के लिए गृह विभाग को पत्र भेज भी दिया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह विभाग ने डीजीपी ओम प्रकाश सिंह, डीजी इंटेलीजेंस भावेश कुमार सिंह और एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा को पत्र भेजकर जल्द से जल्द इसकी जांच कर बुधवार शाम तक रिपोर्ट मांगी है। साथ ही सावधानी के तौर पर राजभवन की सुरक्ष-व्‍यवस्‍था और चौक-चौबंद कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग की घोषणा, झारखंड में पांच चरणों में होगा चुनाव, आचार संहिता लागू

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि राजभवन के मामले में चौकी इंचार्ज सचिवालय सुभाष कुमार सिंह की तहरीर पर आइपीसी की धारा 124/506 के तहत हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसकी विवेचना इंस्‍पेक्‍टर हजरतगंज करेंगे, जबकि मुकदमें में एसएसआइ हजरतगंज सह विवेचक होंगे।

यह भी पढ़ें- झारखंड के सरायकेला में नक्सलियों ने किया IED ब्‍लास्‍ट, 11 जवान गंभीर रूप से घायल

साथ ही मामले के खुलासे के लिए एसपी पूर्वी के नेतृत्‍व में टीम गठित की गयी है, जिसमें सीओ हजरतगंज, सीओ एलआइयू व इंस्‍पेक्‍टर हजरतगंज शामिल हैं। वहीं इस मामले में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी का कहना है कि पूरे प्रकरण पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

यहां बताते चलें कि मौजूदा समय में झारखंड में चुनाव चल रहा है, जहां एक चरण का मतदान भी पूरा हो चुका है। वहीं आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित किया है।

यह भी पढ़ें- झारखंड मे बोले मोदी, आदिवासी संस्कारों की वजह से ही भगवान राम राजकुमार से बन सके मर्यादा पुरषोत्तम