संपन्‍न हुआ राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन, प्रधानमंत्री मोदी ने रखी आधारशिला

मोदी ने रखी आधारशिला
भूमिपूजन करते प्रधानमंत्री साथ में राज्यपाल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूरे विधि विधान के साथ अयोध्या में भव्‍य राम मंदिर की नींव रखी। अयोध्‍या पहुंचें पीएम मोदी ने अपने ऐतिहासिक दौरे की शुरूआत हनुमानगढी के दर्शन कर की, जिसके बाद उन्होने राम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन किए और आरती उतारी। काशी के प्रकांड तीन विद्धानों ने भूमि पूजन का अनुष्ठान शुरू किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर 12:44 के लगभग राम मंदिर की आधारशिला रखी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर और ‘हर-हर महादेव’ कहकर अपनी खुशी जाहिर की। पुरोहितों ने प्रधानमंत्री से विधिवत पूजा अर्चना कराई। इस मौके पर चांदी की नौ शिलाओं का पूजन किया गया। करीब 12 बजे शुरू हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम लगभग 48 मिनट चला। प्रधानमंत्री ने मंत्रोच्चार के बीच राम जन्मभूमि मंदिर की आधारशिला रखी।

यह भी पढ़ें- SPG ने संभाली अयोध्या में सुरक्षा की कमान, सारी सीमाएं भी सील

इस ऐतिहासिक मौके पर उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। भूमि पूजन के लिए देश के दो हजार से ज्यादा प्रमुख तीर्थस्थलों, राष्ट्रीय महत्व के स्थानों और पवित्र नदियों से पवित्र मिट्टी और जल अयोध्या लाया गया था। मंदिर का निर्माण साढ़े तीन साल के अंदर करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें- राम-राष्ट्र और रोटी एक दूसरे के पूरक, अयोध्या में बनने जा रहा राम मंदिर राष्ट्रीय एकता को देगा मजबूती: केशव मौर्या