राम मंदिर निर्माण पर मायावती की सलाह, सभी को स्‍वीकार कर लेना चाहिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला

मायावाती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बुधवार को अयोध्‍या में राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने अयोध्‍या में मंदिर बनने से निराश लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि राम मंदिर को लेकर सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्‍वीकार कर लेना चाहिए।

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली यूपी की पूर्व सीएम ने आज अपने अंदाज में ट्विट करते हुए कहा कि, जैसा कि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है, लेकिन दुख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर के भूमि पूजन में दलित संत को आमंत्रित न करने पर मायावती ने लगाया उपेक्षा का आरोप, दलितों को भी दी ये सलाह

अपने दूसरे ट्विट में कहा कि,लेकिन इसका सुप्रीम कोर्ट ने अंत किया। साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया। कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहां राम मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है।

वहीं अपनी अंतिम ट्विट में मायावती ने आगे कहा कि जबकि इस मामले में बीएसपी का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी। जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये, बीएसपी की यही सलाह है।

यह भी पढ़ें- राम-राष्ट्र और रोटी एक दूसरे के पूरक, अयोध्या में बनने जा रहा राम मंदिर राष्ट्रीय एकता को देगा मजबूती: केशव मौर्या