राम मंदिर के भूमि पूजन में दलित संत को आमंत्रित न करने पर मायावती ने लगाया उपेक्षा का आरोप, दलितों को भी दी ये सलाह

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर बसपा की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को दलित संत की उपेक्षा का आरोप लगाया है। मायावती ने कहा है कि 200 साधु संतों के साथ अगर दलित महामंडलेश्वर स्वामी कन्हैया प्रभुनंदन गिरि को भी बुलाया जाता तो अच्छा होता।

आज मायावती ने ट्वीट कर कहा कि दलित महामंडलेश्‍वर स्वामी कन्हैया प्रभुनंदन गिरि की शिकायत के मद्देनजर यदि अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन समारोह में अन्य 200 साधु-संतों के साथ इनको भी बुला लिया गया होता तो यह बेहतर होता। इससे देश में जातिविहीन समाज बनाने की संवैधानिक मंशा पर कुछ असर पड़ सकता था।

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि वैसे जातिवादी उपेक्षा, तिरस्कार व अन्याय से पीड़ित दलित समाज को इन चक्करों में पड़ने के बजाए अपने उद्धार के लिए श्रम व कर्म में ही ज्यादा ध्यान देना चाहिए व इस मामले में भी अपने मसीहा परमपूज्य बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकरर के बताए रास्ते पर चलना चाहिए, यही बीएसपी की इनको सलाह है।

यह भी पढ़ें- इन तर्कों के साथ बोले सुरेंद्र त्रिवेदी, लालकृष्ण आडवाणी या राष्ट्रपति से कराना चाहिए राम मंदिर का भूमि पूजन

इसके अलावा मायावती ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कोरोना महामारीकाल में जब जेलों में कैदियों की संख्या घटाने पर देश में आम राय है, उसके मद्देनजर खासकर कोरोना नियम उल्लंघन व छोटे-मोटे अपराधों में कैद मुस्लिमों को रिहा करने की यूपी के सीएम से पुरजोर अपील है, ताकि वे लोग (मुस्लिम) कल अपने परिवार के साथ बकरीद का त्योहार मना सकें।

यह भी पढ़ें- भूमि पूजन कार्यों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे केशव मौर्य ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए छह लाख

बता दें कि 50-50 लोगों के अलग-अलग ब्लॉक में करीब 200 मेहमान भूमि पूजन में शामिल होंगे। 50 की संख्या में देश के बड़े साधु-संत मौजूद रहेंगे, 50 की संख्या में देश के बड़े नेता और आंदोलन से जुड़े लोग रहेंगे। इनमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और कल्याण सिंह के साथ साध्वी ऋतंभरा और विनय कटियार भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। साथ ही कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भी इसमें शामिल हो सकते हैं। 50 की संख्या में उद्योगपति और अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- राम जन्मभूमि के शिलान्यास कि तैयार‍ियों का जायजा लेने अयोध्‍या पहुंचे सीएम योगी, की समीक्षा बैठक