सुशांत सिंह मामले में SC ने कहा, सच्चाई आनी चाहिए सामने, CBI जांच को लेकर केंद्र ने मानी बिहार सरकार की सिफारिश

दिनदहाड़े मारी गोली

आरयू वेब टीम। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दरअसल, पटना में दर्ज केस को मुंबई स्थानांतरित करने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने केस को ट्रांसफर किए जाने की मांग पर सभी पक्षों को तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। एक सप्ताह बाद फिर मामले की सुनवाई होगी।

वहीं सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अभिनेता सुशांत की मौत के मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इसके बावजूद कि मुंबई पुलिस की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी है, बिहार पुलिस ऑफिसर को कोरेंटिन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है। महाराष्ट्र सरकार ने पक्ष रखते हुए सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस केस में एफआइआर दर्ज करना और जांच बिहार पुलिस के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है। इसे राजनीतिक केस बना दिया गया है। वहीं, सुशांत के पिता ने कहा- महाराष्ट्र पुलिस सबूतों को नष्ट कर रही है।

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की आयी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, इस वजहें से हुई थी मौत

इस दौरान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में केंद्र ने बिहार की सीबीआइ जांच की सिफारिश मान ली है। केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को इस बात की जानकारी दी। न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने कहा कि अभिनेता की मौत के पीछे का सच सामने आना चाहिए। केंद्र की ओर से पेश महाधिवक्ता तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि बिहार सरकार की सीबीआइ जांच संबंधी सिफारिश स्वीकार कर ली गई है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह मामले की सीबीआइ जांच होने के खबर के बाद मीडिया से बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बीएमसी अब पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को कोरेंटिन से बाहर निकाले। मुंबई पुलिस ने जो किया है वो पेशेवर व्यवहार नहीं है। हमारे ऑफिसर को इस प्रकार से रखा गया गया जैसे वह कोई अपराधी हो।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली: मॉडल से शादी करने के लिए मंजीत ने सुपारी देकर करायी थी पत्‍नी की हत्‍या, पति-प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती से संपर्क नहीं हो पाया है। वह अब तक फरार है। वह आगे नहीं आ रही है। हमें यह भी नहीं पता वह मुंबई पुलिस के साथ संपर्क में है या नहीं। बता दें कि राजपूत (34) का शव 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटका मिला था।

यह भी पढ़ें- सुशांत केस: जांच के लिए मुंबई पहुंचे पटना SP सिटी को क्वारेंटाइन करने पर CM नीतीश ने कहा, जो हुआ वो सही नहीं