योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी हुए कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमित
कानून मंत्री बृजेश पाठक।(फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम लोगों के साथ ही योगी सरकार के कई मंत्री भी कोरोना की जद में आते जा रहे हैं। अब कानून मंत्री बृजेश पाठक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं डॉक्‍टरों की सलाह के बाद कानून मंत्री घर पर ही क्‍वारेंटाइन हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद पूरा परिवार होम क्वारेंटाइन हो गया था।

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि कोरोना के लक्षण होने के बाद मैंने डॉक्टरों की सलाह पर अपना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बृजेश पाठक ने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान, जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उनसे अनुरोध है कि वे सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए खुद पृथक-वास में चले जायें और अपनी जांच कराएं।

यह भी पढ़ें- अब यूपी के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्‍वारेंटाइन

गौरतलब है कि योगी सरकार के अब तक कई मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, उपेंद्र तिवारी,जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, चेतन चौहान के अलावा यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नाम भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- अब BJP अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव, मंत्री महेंद्र सिंह और विधायक पाए गए कोरोना पॉजिटिव

वहीं योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसके अलावा आगरा के भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय भी कोरोना की चपेट में हैं।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण कि कोरोना से PGI में मौत