कोरोना के नए वेरिएंट पर UP में अलर्ट, CM योगी ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

यूपी में फिर बढ़े कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन सामने आने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मचा  है। वहीं कोरोना के नए वेरिएंट पर यूपी सरकार अलर्ट हो गई है। इस संबंध में मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मद्देनजर पूरी सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन देशों में वायरस का नया स्वरूप सामने आया है, ऐसे देशों से पिछले 15 दिन में प्रदेश में आए लोगों के संपर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाया जाए और उन्हें पृथकवास में भेजने की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने आज लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर ये निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में स्थानीय प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि विदेश से आए लोगों के संपर्क में आये व्यक्तियों की पहचान अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप को ध्यान में रखते हुए विगत 15 दिनों के दौरान प्रदेश में विदेश से आए लोगों की जांच की जाए।

योगी ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि निजी लैब द्वारा आरटीपीसीआर की जांच के संबंध में किसी भी दशा में 700 रुपये प्रति जांच से अधिक की फीस न ली जाए।

यह भी पढ़ें- दो करोड़ से अधिक कोविड-19 टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्‍य बना UP

उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति का नमूना घर से लिया जाता है, तो 900 रुपये का जांच शुल्क लिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को इस व्यवस्था का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 95.68 प्रतिशत पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसलिए इस दिशा में सभी प्रयास निरंतर जारी रखे जाएं।

मालूम हो कि लंदन से भारत पहुंच रही उड़ानों के कई यात्री कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। लंदन से दिल्ली लौटी एयर इंडिया फ्लाइट के पांच यात्री कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब लंदन से कोलकाता लौटी उड़ान के दो यात्री भी पॉजिटिव मिले हैं। वहीं यूरोप के देशों में कोरोना वायरस के नए रूप के खतरे को देखते हुए भारत ने ब्रिटेन से आने जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है, लेकिन जो उड़ाने पहले से शेड्यूल थी उनके यात्रियों के लिए टेस्टिंग जरूरी की गई है।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, टल गया कोरोना का बुरा समय, अगले महीने से शुरू होगा टीकाकरण