ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित, कहा वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से करेंगे सरकार का नेतृत्‍व

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन। (फाइल फोटो)

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। महामारी की तरह फैले कोरोना वायरस की चपेट में अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी आ गए हैं। उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बोरिस जॉनसन ने इसकी जानकारी खुद शुक्रवार को ट्वीट कर दी। पीएम बोरिस में हल्के लक्षण दिखाई दिए और कोरोना वायरस की उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, हालांकि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उन्होंने कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वो सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘पिछले 24 घंटों में मुझमें हल्के लक्षण दिखे हैं और मेरी कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में जा रहा हूं, लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार का नेतृत्व करता रहूंगा। हम साथ मिलकर इस वायरस को हरा सकते हैं।’

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या हुई दुगुनी, बॉलीवुड सिंगर कनिका समेत चार नए मरीज मिलें पॉजिटिव

इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 25 मार्च को क्लैरेंस हाउस की तरफ से जारी बयान में इस बात की पुष्टि की गई थी। साथ ही कहा गया कि 71 वर्षीय चार्ल्स का कोविड-19 का उपचार चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाही पैलेस के प्रवक्‍ता ने कहा था कि चार्ल्स में कोरोना के शुरुआती लक्षण पाए गए हैं, हालांकि उनका स्वास्थ्य ठीक है।

बता दें कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण फैल चुका है। कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक पांच लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 20000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब तक ब्रिटेन में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग आठ हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- #CoronaVirus: कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद पूर्व CM वसुंधरा ने बेटे व योगी सरकार के मंत्री ने पत्‍नी के साथ खुद को किया आइसोलेट