दर्दनाक: कर्नाटक जिला अस्पताल में ऑक्‍सीजन की कमी से 24 कोरोना संक्रमितों की मौत

ऑक्‍सीजन की कमी से मौत
अस्पताल के बाहर बिलखते मृतक के परिजन।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन की कमी से अलग-अलग राज्‍यों में हो रही मौतों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सोमवार को कर्नाटक के चामराजनगर जिला अस्पताल में पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन की कमी के कारण 24 मरीजों की मौत हो गई। जिला प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार ने कहा है कि इनमें कोरोना के मरीज थे। हम डेथ ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मैसूर से ऑक्सीजन की सप्लाई होती थी, रविवार को ये सप्लाई किन्हीं कारणों से नहीं हो पाई जिसकी वजह से ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया और मरीजों की मौत हो गई। सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं अस्पताल के बाहर भारी संख्या में मृत मरीजों के परिजन एकत्रित हो गए हैं, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना के 20 मरीजों की मौत

घटना की जानकारी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने चामराजनगर की घटना पर जिला कलेक्टर से बात की है। मुख्यमंत्री ने कल कैबिनेट की आपातकालीन बैठक भी बुलाई है।

बता दें कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से राज्य-दर-राज्य कोविड मरीजों की मौत हो रही हैं। दिल्ली की स्थिति भयावह है। हर रोज दिल्ली के अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी और इसकी वजह से मौत की बात सामने आ रही हैं। बीते दिनों सर गंगा राम अस्पताल, बत्रा हॉस्पिटल और जयपुर गोल्डेन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से दर्जनों की मौत हो गई थी। यूपी के हालात भी अच्‍छे नहीं हैं, यहां ऑक्‍सीजन के लिए लोग भटक रहें हैं, ऑक्‍सीजन की कमी की वजह से यूपी से भी कोरोना संक्रमितों के मौत होने की खबरें सामने आ रहीं हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में 25 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन संकट को लेकर इमरजेंसी संदेश जारी