दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना के 20 मरीजों की मौत

जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल

आरयू वेब टीम। कोरोना काल में एक बार फिर ऑक्‍सीजन की कमी मरीजों के मौत का कारण बन गई है। राजधानी दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के कमी से कोरोना संक्रमित 20 मरीजों की मौत हो गई है। इसी अस्पताल में करीब 200 मरीजों की सांसें अटकीं थीं, उनके पास महज आधे घंटे का ऑक्सीजन बचा था, तभी ऐन वक्त पर ऑक्सीजन का टैंकर आ गया और फिर आफत में फंसे मरीजों को राहत मिली।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई हो गई है। दोपहर में एक टैंकर अस्पताल पहुंचा और फिर ऑक्सीजन की सप्लाई हुई। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ डी के बलूजा ने पीटीआइ को बताया कि भंडार कम होने की वजह से ऑक्सीजन का दबाब घट गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में करीब 200 मरीज भर्ती हैं और उनके पास दस बजकर 45 मिनट पर केवल आधे घंटे की ऑक्सीजन शेष थी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में 25 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन संकट को लेकर इमरजेंसी संदेश जारी

कई घंटों की देरी के बाद अस्पताल को ऑक्सीजन की अंतिम रिफिल मध्यरात्रि में प्राप्त हुई थी। सरकार से किसी तरह की मदद मिली है, यह पूछे जाने पर चिकित्सा निदेशक ने कह कि किसी ने भी कोई वादा नहीं किया है। हर कोई कह रहा है कि हम भरसक कोशिश कर रहे हैं। डॉ बलूजा ने कहा कि अस्पताल में भर्ती करीब 200 मरीजों में से 80 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन पर हैं। करीब 35 मरीज आइसीयू में हैं।

यह भी पढ़ें- नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, 22 मरीजों की मौत