नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, 22 मरीजों की मौत

ऑक्सीजन टैंक लीक
लीक होती ऑक्सीजन।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से 22 लोगों की मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड़ की टीम ने राहत बचाव कार्य कर लोगों को बाहर निकाला व दूसरे अस्‍पताल में शिफ्ट कराया। जिलाधिकारी सूरज मांढरे ने 22 लोगों कि मौत की पुष्टि की है।

घटना नासिक के जाकिर हुसैन नगरपालिका अस्पताल की है, जहां एक टैंक से अचानक ऑक्सीजन लीक होने लगी। देखते ही देखते पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया। जिसे देखकर हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। शुरुआत में लोगों को लगा कि कहीं आग लग गई है। लोगों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को इस संबंध में सूचना दी।

मौके पर पहुंची रेस्‍क्‍यू टीम ने राहत बचाव कार्य किया और घंटों की मशक्‍कत के बाद हालात पर काबू पाया। वहीं लीकेज बंद करने के लिए अस्पताल में सप्लाई रोक दी गई। उस वक्त अस्पताल में 150 में से 25 मरीज वेंटिलेटर पर थे, जिन्हें ऑक्सीजन मिलनी बंद हो गई। ऐसे में 22 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- देश में सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना, 24 घंटे में समाने आए 2,61,500 नए संक्रमित, 1501 मरीजों की मौत

वहीं इस संबंध में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताय, ‘टैंकर के वॉल्व्स में खराबी के चलते इतनी बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन का रिसाव हुआ। यह निश्चित है कि अस्पताल पर इसका असर जरूर हुआ होगा, लेकिन हमें अभी और जानकारी हासिल करनी है। पूरी जानकारी मिलने के बाद हम प्रेस नोट जारी करेंगे।’

वहीं पालिका आयुक्त कैलाश जाधव ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर हत्या का केस दर्ज करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: गुजरात के COVID अस्पताल में लगी आग, जिंदा जलकर पांच मरीजों की मौत, एक की हालत गंभीर