केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हुए कोरोना से संक्रमित

रमेश पोखरियाल

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कई राजनेता इस समय कोरोना संक्रमित हैं, तो वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जिसके बाद वो होम आइसोलोशन में हैं।अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर खुद रमेश पोखरियाल निशंक ने ही ट्वीट करके दी है।

उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, डॉक्टर्स की सलाह से मेरा इलाज चल रहा है और उन्हीं के निर्देश पर मैं होम आइसोलेशन में हूं। जो भी लोग हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, सावधान रहें और टेस्ट करवाएं।’ अपने संक्रमण की जानकारी देते हुए उन्होंने ये भी लिखा है कि शिक्षा मंत्रालय का काम सामान्य रूप से चलता रहेगा।

मालूम हो कि इस वक्त कई राजनेता जैसे राहुल गांधी, रालोद नेता अजीत सिंह, कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह राठौड़, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस वक्त कोरोना से ग्रसित हैं और होम आइसोलेशन में हैं।

यह भी पढ़ें- अब कोरोना की चपेट में आए राहुल गांधी, लोगों से की ये अपील

मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, क्या आम और क्या खास सभी इसके चपेट में हैं तो वहीं बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,95,041 नए केस सामने आए हैं, नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,56,16,130 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना 2,023 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,82,553 पहुंच गया है, भारत में अब एक्टिव केस 21,57,538 हैं, जबकि 1,32,76,039 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, तो वहीं देश में अब तक 13,01,19,310 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

यह भी पढ़ें- अब केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व भाजपा नेता अनिल बलूनी को भी हुआ कोरोना