अब यूपी में लॉकडाउन की अवधी दो दिन और बढ़ी

24 मई तक लॉकडाउन

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस को देखते हुए योगी सरकार ने लॉकडाउन दो दिन के लिए और बढ़ा दिया है। अब चार और पांच मई को भी यूपी के सभी बाजार बंद रहेंगे, लेकिन जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। ये आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक में दिए हैं।

प्रदेश में अभी तक शनिवार से सोमवार तक बंदी का आदेश था। अब मंगलवार और बुधवार को भी लॉकडाउन रहेगा, जो कि गुरुवार सुबह सात बजे लॉकडाउन हटेगा। इस दौरान नगर पालिका और नगर निगम की टीमें प्रदेश में जगह-जगह पर सैनिटाइजेशन का काम करेंगी। सरकार के दो दिन लॉकडाउन बढ़ाने के कारण अब प्रदेश में पंचायत चुनाव के विजेता बड़ा जश्न मनाने से भी वंचित रहेंगे।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का फैसला, यूपी में रविवार को कंपलीट लॉकडाउन, बंद रहेंगे बाजार व दफ्तर 

दरअसल, पिछले दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर सुनवाई करते हुए दो दिनों के लॉकडाउन को नाकाफी बताते हुए कहा था कि सरकार ने अपने विवेक के अनुसार संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दो दिन का लॉकडाउन लगाया है, साथ ही अन्य पाबंदियां भी लागू की हैं पर संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए यह निरर्थक ही लग रहा है। ये उपाय नाकाफी प्रतीत होते हैं। हाई कोर्ट ने लंबे लॉकडाउन को प्रदेश के लिए जरूरी बताया था। सरकार का यह फैसला हाई कोर्ट के आदेश की निगाह से ही देखा जा रहा है।

बता दें कि यूपी में कोरोना संक्रमण लगातार भयावह होता जा रहा है। कभी मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है तो कभी पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। वहीं ऑक्‍सीजन व स्‍वास्‍थ्‍य-व्‍यवस्‍थाओं की खराब स्थिति ने लोगों को परेशान कर रखा है।

यह भी पढ़ें- यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर हाई कोर्ट की बड़ी टिप्‍पणी, लॉकडाउन से कम कोई उपाय कारगर नहीं, सवाल भी पूछे