UP में कोरोना का कहर, एक दिन में 12,787 नए संक्रमित, अकेले लखनऊ में आंकड़ा पहुंचा चार हजार के पार, 23 की मौत

कोरोना का प्रकोप
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण ने कहर बरपा रखा है। इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार को प्रदेश में 12,787 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि बीते 24 घंटे में 48 लोगों की मौत हुई है, जबकि अकेले राजधानी लखनऊ में एक दिन में 4059 कोरोना के नए केस सामने आए है। वहीं 23 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

वहीं लखनऊ के अस्पताओं में हालात इतने खराब हो चुके है कि भर्ती करवाने वालों की लंबी कतारें लगी हुई है। उधर, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर उठ रहा है। लखनऊ में 24 घंटे में 4059 नए केस मिले हैं, जबकि 23 लोगों ने दम तोड़ दिया। लखनऊ में अब 16990 एक्टिव केस हैं।

लखनऊ के बाद प्रयागराज में 1460 नए केस आए हैं यहां दो लोगों की मौत हो गई है। यहां पर 6902 एक्टिव केस हैं। वाराणसी में 983 और कानपुर नगर में 706 केस आए हैं। कानपुर में छह लोगों की मौत हुई है। इसके पहले शुक्रवार को 9695, आठ अप्रैल को 8490 और 11 सितंबर को 7103 मरीज पाए गए थे। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 6,76,739 हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- वैक्‍सीन की दोनों डोज के बाद भी UP के DG हेल्‍थ व मेदांता लखनऊ के निदेशक समेत कई हुए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण ने फिर ली 31 की जान

गोरखपुर में 422, मेरठ में 236, झांसी में 235, गौतमबुद्धनगर में 221, बलिया में 188, जौनपुर में 186, मुजफ्फरनगर में 161, गाजियाबाद में 159, बरेली में 144, गाजीपुर में 140, बाराबंकी में 139, रायबरेली में 127, मथुरा में 123, बस्ती में 117, सुलतानपुर में 106 और मिर्जापुर में 101 नए संक्रमित मिलने से दहशत फैलती जा रही है। प्रदेश के हर जिले में नए केस मिलने से स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही। सरकार ने सख्ती बरतने के बाद दस शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया है, लेकिन इसका लाभ नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें- UP में चार अप्रैल तक बंद रहेंगे कक्षा आठ तक के सरकारी व प्राइवेट स्‍कूल, कोविड-19 से गयी दस लोगों की जान, कोरोना के बढ़ते खतरे को देख सरकार ने लिया फैसला