कोरोना के उत्तर प्रदेश में मिलें रिकॉर्ड 55 नए मामले, संख्या बढ़कर हुई 227

यूपी मे कोरोना

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में अब काफी तेजी से कोरोन वायरस का ग्राफ बढ़ रहा है। शनिवार को आगरा के 25 समेत यूपी के विभिन्‍न जिलों से 55 नए मामले सामने आएं हैं। यह आंकड़ा संख्‍या के लिहाज से एक दिन में सबसे ज्‍यादा है।

इससे पहले यूपी में सबसे ज्‍यादा संक्रमितों की संख्‍या की बीते शुक्रवार को पुष्टि हुई थी। कल 51 नए मामले सामने आए थें। सिर्फ दो दिनों में ही 106 नए संक्रमितों की पुष्टि होने के साथ ही शनिवार शाम तक यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्‍या 227 तक जा पहुंची थी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ सहित सात जिलों में मिले कोरोना वायरस के 51 नए संक्रमित, UP में तेजी से बढ़कर संख्‍या हुई 172

आज इस बात की जानकारी देते हुए लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी तक मिले 227 मामले में 94 मामले तबलीगी जमात से जुड़े लोगों से संबंधित हैं। शुक्रवार को यूपी में मिलें 51 नए मामलों में से 47, जबकि आज मिलें 55 मामलों में भी 47 ही तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं।

यह भी पढ़ें- #COVID-19: कनिका कपूर की पांचवीं रिपोर्ट आई निगेटिव, लेकिन कुछ दिन और SGPGI में होगा रहना

अमित मोहन के अनुसार अब तक 21 मरीज पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं, शेष सभी विभिन्न चिकित्सालयों में उपचाराधीन हैं और उनकी हालत स्थिर है, जबकि दो संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में आठ टेस्टिंग लैब क्रियाशील हैं तथा आइसीएमआर की स्वीकृति के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज में भी टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।

यह भी पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत, युवक के बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, 15 नए संक्रमित भी आए सामने

उन्होंने बताया कि यूपी के जिन जनपदों से अभी तक कोरोना वायरस के मामले सामनें नहीं आये हैं, वहां भी लगातार सर्विलांस के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही प्राइवेट क्षेत्र के 50 अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है, आवश्यकता पड़ने पर प्रथम फेज में 22 निजी चिकित्सालयों को पांच दिन के नोटिस पर कोविड अस्पताल के रूप में उपयोग में लाया जायेगा।

यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना के मरीज का इलाज कर रहा डॉक्टर भी हुआ संक्रमित, क्‍लासेज स्‍थगित