#COVID-19: कनिका कपूर की पांचवीं रिपोर्ट आई निगेटिव, लेकिन कुछ दिन और SGPGI में होगा रहना

कनिका की रिपोर्ट निगेटिव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद भी लखनऊ की बड़ी पार्टियों में शामिल होने वाली बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के लिए शनिवार को आखिर वह दिन आ ही गया जिसका वह और उनके फैन बेस‍ब्री से इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या हुई दुगुनी, बॉलीवुड सिंगर कनिका समेत चार नए मरीज मिलें पॉजिटिव

शनिवार को कनिका कपूर की आयी पांचवीं रिपोर्ट निगेटिव है। जिसके बाद कनिका के साथ ही उनके परिजनों व फैन ने राहत की सांस ली है। हालांकि सूबे की राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआइ में भर्ती कनिका कपूर को अभी कुछ दिन और एसजीपीजीआइ में ही रहना होगा।

डॉक्‍टर के अनुसार कनिका कपूर का छठां टेस्‍ट किया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दी जाएगी। जानकारी के अनुसार कभी-कभी कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उसके पॉजिटिव होने का पता बाद में चलता है। पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में इस तरह का मामला सामने आ चुका हे।

यह भी पढ़ें- #CoronaVirus: कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद पूर्व CM वसुंधरा ने बेटे व योगी सरकार के मंत्री ने पत्‍नी के साथ खुद को किया आइसोलेट

एसजीपीजीआइ के डॉक्टर के अनुसार कनिका कपूर की सेहत में पिछले कुछ दिनों से सुधार आने शुरू हो गए थे। अब उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार भी नहीं है। हालांकि एक और रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें अस्पताल से डिस्‍चार्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- खतरनाक लापरवाही बरतने वाली सिंगर कनिका पर FIR दर्ज, होटल Taj भी अगले आदेश तक बंद

बताते चलें कि लंदन से लौटीं कनिका कपूर ने लखनऊ में कई पार्टी कीं थी। उन्होंने क्वारंटाइन-आइसोलशन नियमों की धज्जियां उड़ाईं। ऐसे में कई मंत्री, तमाम हाईप्रोफाइल लोग होम क्वारंटाइन में हैं। शहर में संक्रमण का खतरा मंडराने लगा। नियमों को दर किनार कर की गईं पार्टी से कई की जान सांसत में पड़ गई थी। ऐसे में कनिका कपूर पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।

यह भी पढ़ें- SGPGI में भर्ती सिंगर कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी आयी पॉजिटिव

वहीं रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब कनिका को सरोजनीनगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे का डर सताने लगा है। यही वजह है कि शनिवार को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्‍होंने अपने वकील से मुकदमें के सिलसिले में बात की।

यह भी पढ़ें- कोरोना के उत्तर प्रदेश में मिलें रिकॉर्ड 55 नए मामले, संख्या बढ़कर हुई 227

बता दें कि 20 मार्च को कनिका को कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव आने के बाद पीजीआई में भर्ती किया गया था। पिछले 16 दिन से उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: लखनऊ में अब होटल, रेस्‍टूरेंट, सैलून, ब्‍यूटी पार्लर बंद, कई इलाके सील, DM ने जारी किए आदेश