#COVID-19: बसपा सुप्रीमो की इस अपील पर CM योगी ने मायावती को दिया धन्‍यवाद

योगी मायावती

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस की लड़ाई में सहयोग के लिए मायावती ने विधायकों से आर्थिक मद्द की अपील है। जिसके बाद शनिवार को उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कोरोना वायरस के खिलाफ प्रदेश सरकार के अभियान में बसपा के विधायकों को सहयोग करने के निर्देश देने के लिए बसपा की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती को धन्‍यवाद दिया है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा अध्‍यक्ष ने विधायकों को पत्र लिख “यूपी कोविड केयर फंड” में एक-एक करोड़ रुपए देने कि अपील की

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर पूरा देश इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है। राजनैतिक पूर्वाग्रह से ऊपर उठकर देश की इस लड़ाई में सहभागी बनने वाले सभी महानुभावों, सुधिजनों व संगठनों का यह दायित्‍व बनता है कि वे भी इस लड़ाई में सहभागी बनें। इस दौरान सीएम योगी ने मायावती द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ प्रदेश सरकार के अभियान में बसपा विधायकों को सहयोग दिए जाने के निर्देश पर उन्‍हें धन्‍यवाद दिया है।

यह भी पढ़ें- कोरोना से लड़ाई में मद्द के लिए आगे आए UP के शिक्षक, बेसिक शिक्षा मंत्री ने CM योगी को सौंपा 76 करोड़ 14 लाख का चेक

गौरतलब है कि शुक्रवार को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों से कोरोना वायरस से बचाव व जरूरतमंदों की मदद के लिए विधायक निधि से एक-एक करोड़ रुपए देने की अपील की थी।

यह भी पढ़ें- #COVID-19: कनिका कपूर की पांचवीं रिपोर्ट आई निगेटिव, लेकिन कुछ दिन और SGPGI में होगा रहना

मायावती ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा कि देशभर में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के मद्देनजर खासकर यूपी के बीएसपी विधायकों से भी अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम एक-एक करोड़ रुपए अति जरूरतमंदों की मदद के लिए जरूर दें।

यह भी पढ़ें- COVID-19: मायावती ने अपने विधायकों से कहा, एक-एक करोड़ की करें सहायता, मोदी सरकार व जनता से भी की अपील