विधानसभा अध्‍यक्ष ने विधायकों को पत्र लिख “यूपी कोविड केयर फंड” में एक-एक करोड़ रुपए देने कि अपील की

यूपी कोविड केयर फंड

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने यूपी विधानसभा के सभी सदस्यों को पत्र लिखकर कोरोना से संघर्ष के लिए चिकित्सकीय उपकरण व अन्‍य सामानों के लिए विधायक निधि से एक-एक करोड़ रुपये हाल ही में शुरू किए गए उत्‍तर प्रदेश कोविड केयर फंड में देने की शुक्रवार को अपील की है।

उन्होंने आज लिखे अपने पत्र में विधायकों से कहा है कि दुनिया कोरोना की महामारी से जूझ रही है, आप लोकप्रिय जनप्रतिनिधि हैं। अपनी लोकप्रियता का प्रयोग करते हुए आप इस संदर्भ में सभी उपायों, निर्देशों के अनुपालन के लिए आमजनों को भी प्रेरित कर रहे हैं। ऐसा करना हम सबका राष्ट्रीय कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ सहित सात जिलों में मिले कोरोना वायरस के 34 नए संक्रमित, UP में तेजी से बढ़कर संख्‍या हुई 172

विधानसभा अध्‍यक्ष ने पत्र में यह भी लिखा है कि उत्‍तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर पर ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ की स्थापना की है। इस फंड से सभी मेडिकल कॉलेजों व जिलास्तरीय अस्पतालों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए जरूरी उपकरणों से समृद्ध बनाया जाना है। महामारी से निपटने के लिए जरूरी चिकित्सकीय सहायता व जांच के उपकरणों, जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हम सब विधायक निधि का सदुपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना से लड़ाई में मद्द के लिए आगे आए UP के शिक्षक, बेसिक शिक्षा मंत्री ने CM योगी को सौंपा 76 करोड़ 14 लाख का चेक

उन्‍होंने आगे लिखा कि इस निधि की एक मद पर अधिकतम व्यय की 25 लाख की सीमा कोरोना सम्बंधी व्यय के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार खत्म कर दी गई है।

विधान सभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से अनुरोध करते हुए लिखा कि इस महामारी से संघर्ष में अपना राष्ट्रीय दायित्व निभाते हुए सदस्यगण परस्पर दूरी के आवश्यक मानक का पालन एवं प्रचार भी कर रहे होंगे। उन्होंने सभी सदस्यों से आशा की है कि इस संघर्ष में अग्रिम मोर्चे पर जूझ रहे चिकित्साकर्मियों प्रशासनिक कार्य में जुटे पुलिसकर्मियों की सहायता व आदर के लिए भी सबको प्रेरित किया जाय।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: योगी सरकार का आदेश, पुलिसकर्मियों व मेडिकल स्‍टाफ पर हमला करने वालों पर लगेगा NSA

वहीं अपने पत्र में विधानसभा अध्‍यक्ष ने लिखा कि अपना भारत, प्रधानमंत्री के नेतृत्व व मार्ग दर्शन में महामारी से संघर्षरत है। उन्होंने परस्पर दूरी बनाने – ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ के लिए आग्रह किया है। साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस महामारी से निपटने के लिए अनेक कदम उठाएं हैं। वे प्रतिपल युद्ध स्तर पर सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या हुई 2574, अब तक 62 की मौत