देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या हुई 2574, अब तक 62 की मौत

कोरोना

आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना वायरस तीसरे स्‍टेज की ओर तेजी से बढ़ रहा है। लॉकडाउन के बीच पुलिस प्रशासन की तमाम सख्‍ती और जनता की जागरुकता के बाद भी कोरोना वायरस के मामलों में शुक्रवार को काफी बढ़ोतरी ने जनता को चिंता में डाल दिया है। शुक्रवार की शाम तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 26  सौ के करीब पहुंच चुकी थी, जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 62 हो गया है।

आज शाम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोनो वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2574 हो चुकी थी, जबकि इसके चलते पिछले 24 घंटें में नौ लोगों की जान जाने से मृतकों की संख्‍या का आंकड़ा बढ़कर 62 हो चुका था।

यह भी पढ़ें- कोरोना से लड़ाई में मद्द के लिए आगे आए UP के शिक्षक, बेसिक शिक्षा मंत्री ने CM योगी को सौंपा 76 करोड़ 14 लाख का चेक

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटें के अंदर ही देश के विभिन्‍न राज्‍यों में कोरोना वायरस के 478 नए संक्रमितों का पता चल चुका था। वहीं कुल 2574 संक्रमितों में से 162 लोगों का ठीक होने पर या तो अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी थी, या फिर उन्‍हें उनके देश भिजवाया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ सहित सात जिलों में मिले कोरोना वायरस के 34 नए संक्रमित, UP में तेजी से बढ़कर संख्‍या हुई 172

कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा करीब पांच सौ तक महाराष्‍ट्र में आज पहुंच चुकी थी। वहीं इसके  अलावा केरल, दिल्ली, तमिलनाडु और यूपी में भी मरीजों की संख्या में आज खासा इजाफा हो हुआ है।

तबलीगी जमात से जुड़े 14 राज्यों में मिले 647 पॉजिटिव

वहीं इससे पहले आज केंद्रीय मंत्रालय की ओर से बताया गया कि  पिछले दो दिनों में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 647 पॉजिटिव मामले तबलीगी जमात के कार्यक्रम से संबद्ध हैं। ये लोग 14  राज्यों में हैं। एक प्रेसवार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि तबलीगी जमात के ये लोग असम, अंडमान निकोबार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में हुई 12 मौतों में से कई लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें- सावधान: कोरोना वायरस से भारत में जान गंवानें वालों की संख्‍या बढ़कर हुई 53, संक्रमितों की संख्‍या दो हजार के पार

360 विदेशी नागरिक किए गए ब्लैकलिस्ट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अधिकारी ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 182 प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें से 130 सरकारी हैं। कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिये पिछले 24 घंटों में करीब आठ हजार सैंपल की जांच की गई है।

यह भी पढ़ें- Coronavirus: निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद व अन्‍य पर मुकदमा दर्ज, केजरीवाल ने कही ये बातें

चिकित्सा उपकरणों की कमी नहीः सदानंद गौड़ा

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए देशभर में चिकित्सा उपकरणों की कोई कमी नहीं है। सरकार सभी तरह के चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों में लाइफलाइन उड़ानों की 62 उड़ानों में 15.5 टन से ज्यादा जरूरी चिकित्सा आपूर्तियों की ढुलाई की गई है। कार्गों उड़ानों ने पिछले चार दिन में दस टन चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की है।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: योगी सरकार का आदेश, पुलिसकर्मियों व मेडिकल स्‍टाफ पर हमला करने वालों पर लगेगा NSA