सावधान: कोरोना वायरस से भारत में जान गंवानें वालों की संख्‍या बढ़कर हुई 53, संक्रमितों की संख्‍या दो हजार के पार

कोरोना वायरस
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। चीन से निकलकर दुनिया भर में तबाही मचाने वाले कोविड-19 (कोरोना वायरस) के खतरे के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के प्रति जहां अब भी लोगों के लापरवाही की खबरें आ रहीं हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस भी अब तेजी से कहर ढहा रहा है। पिछले कुछ घंटों में ही कोरोना वायरस ने देश भर में नौ और लोगों की जान ले ली है। जिसके चलते देश में खतरनाक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्‍या बढ़कर 53 हो गयी है। वहीं इससे संक्रमितों की संख्‍या भी गुरुवार की शाम तक दो हजार के पार जा पहुंची है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम तक देश भर में कोरोना वायरस के चलते 53 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि बीती रात तक यह आंकड़ा 41 के करीब था। वहीं आज शाम तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्‍या भी बढ़कर 2069 तक पहुंच गयी थी।

यह भी पढ़ें- #CoronaVirus: कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद पूर्व CM वसुंधरा ने बेटे व योगी सरकार के मंत्री ने पत्‍नी के साथ खुद को किया आइसोलेट

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार की सुबह तक 1764 संक्रमितों का उपचार देश के विभिन्‍न अस्‍पतालों में किया जा रहा था। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आएं 151 लोगों की ठीक होने पर या तो अस्‍पताल से छुट्टी की जा चुकी है या फिर उन्‍हें दूसरे देश भेजा जा चुका था।

आज सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार कोरोना से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में एक-एक संक्रमितों की मौत हुई है जबकि इंदौर में 12, राजस्थान में नौ, महाराष्ट्र में तीन और मणिपुर में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है। कोरोना से देश में सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 338 तक पहुंच गयी है। वहीं यूपी में इनकी संख्‍या 120 के करीब थी।

महाराष्‍ट्र सबसे आगे

कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की बात करें तो इस मामले में आज सुबह महाराष्‍ट्र सबसे आगे है। गुरुवार सुबह  तक ही महाराष्ट्र में 13 लोगों की जान जा चुकी थी। वहीं इसके बाद गुजरात और मध्य प्रदेश में छह-छह, पंजाब में चार, कर्नाटक, तेलंगाना व पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, उत्‍तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और केरल में दो-दो लोगों को मौत हो चुकी है। जबकि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में चीन से आया यह खतरनाक वायरस एक-एक व्‍यक्ति की जान ले चुका है।

यह भी पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत, युवक के बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, 15 नए संक्रमित भी आए सामने

आज सुबह तक देश में सबसे अधिक मामले 335 महाराष्ट्र, फिर केरल में 265 और उसके बाद तमिलनाडु में 234 मामले हैं। दिल्ली में भी मामले बढ़कर 152 हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में 119, कर्नाटक में 110 और तेलंगाना में 96 मामले हैं। वहीं राजस्थान में 108, मध्य प्रदेश में 99,आंध्र प्रदेश में 86, गुजरात में 82 और जम्मू-कश्मीर में 62 लोग संक्रमित हैं। पंजाब में कोविड-19 के 42 मामले सामने आए हैं, जबकि हरियाणा में 43 मामलों का पता चला था।

यह भी पढ़ें- Coronavirus: निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद व अन्‍य पर मुकदमा दर्ज, केजरीवाल ने कही ये बातें

पश्चिम बंगाल में मामलों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। बिहार में 23 जबकि चंडीगढ़ में 16 और लद्दाख में 13 मामले दर्ज किए गए हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से दस मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में नौ मामले, जबकि उत्तराखंड में अब तक सात मामले सामने आए हैं। गोवा में कोरोना वायरस के पांच मामले सामने आए हैं। ओडिशा में चार मामले हैं जबकि पुडुचेरी और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन मामले दर्ज किए गए हैं। असम, झारखंड, मिजोरम और मणिपुर में एक-एक मामला सामने आने की खबर है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों व जान गंवाने वालों की संख्‍या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शाम तक यह आंकड़ा 2069 तक पहुंच गया था, जबकि 53 लोगों की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पलायन करने वाले मजदूरों के लिए योगी सरकार ने उपलब्‍ध कराईं 1000 बसें