केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों को दी सावधानी बरतने की सलाह

पर्यटन राज्‍यमंत्री
प्रहलाद सिंह पटेल, (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। देश में बढ़ते कोरोना वायरस का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी इसकी जद में आ गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए प्रलाद सिंह ने कि जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे, या मेरे संपर्क में आए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रहलाद सिंह आगे कहा कि , “कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।”

बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने बुधवार को खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए बताया था कि उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है।

यह भी पढ़ें- अब मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से कि टेस्‍ट कराने की अपील

गडकरी ट्वीट में कहा, “कल मैं खुद को कमजोर महसूस कर रहा था और अपने डॉक्टर से परामर्श किया। मेरे चेकअप के दौरान मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मैं फिलहाल सभी लोगों के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की वजह से अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।”

इससे पहले केंद्र सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत आदि नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक के पूर्व CM सिद्धारमैया को भी हुआ कोरोना, अस्‍पताल में भर्ती