भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में फिर हुई वृद्धि, 24 घंटे में सामने आए 20,550 नए संक्रमित,286 की मौत

देश में कोरोना

आरयू वेब,टीम। देश और दुनिया मे कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के भारत के दैनिक मामलों में गिरावट के बाद बुधवार को फिर वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे में 20,550 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। कल संक्रमण के 16,432 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 98 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं अब तक भारत मे कोरोना के नए स्ट्रेन से 20 लोग पाए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,550 नए संक्रमित मिले हैं, इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,44,853 हो गई है। वहीं, इस दौरान 286 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,439 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 98,34,141 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 26,572 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख से नीचे बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,62,272 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। देश में कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.82 प्रतिशत हो गई है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के नए स्‍ट्रेन को देखते हुए 31 दिसंबर के बाद भी जारी रह सकती है UK की उड़ानों पर पाबंदी: हरदीप सिंह पुरी

वहीं बात की जाए भारत मे कोरोना के नए स्ट्रेन की तो केब्रिटेन से भारत लौटे अब तक 20 लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी ब्रिटेन वैरिएंट जीनोम की चपेट में मिले हैं। इन सभी को एक कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को छह व्यक्ति नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि ब्रिटेन से भारत आए छह लोग ब्रिटेन में मिले सार्स-कोव-2 के नए स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ें- भारत में सामने आया कोरोना का नया स्‍ट्रेन, ब्रिटेन से लौटे छह लोगों में मिले लक्षण, किए गए आइसोलेट