90 लाख के पार पहुंचा भारत में कोरोना, 24 घंटों में सामने आए 45,882 नए मामले, 584 की मौत

यूपी में फिर बढ़े कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना का बढ़ता संक्रमण भारत में शुक्रवार को 90 लाख के पार पहुंच गया है। आज सुबह कारीब आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,882 नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ ही देश में कोरोना के अब तक कुल 90,04,365 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 584 मरीजों की मौत हुई है, इससे देश में अब तक कोरोना से जान गवांने वालों की कुल मौतों का आंकड़ा 1,32,162 पर पहुंच गया है।

वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो लगातार 47 दिन तक ठीक होने वालों की संख्या संक्रमित होने वालों से ज्यादा रही, लेकिन आज वो सिलसिला टूटा है। पिछले 24 घंटों में 44,807 मरीज ठीक हुए हैं। इससे ठीक होने वालों की संख्या 84 लाख के पार हो गई है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 93.6 प्रतिशत पर है।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी दवा कंपनी Pfizer का दावा, उसकी कोरोना वैक्सीन अंतिम टेस्‍ट में 95 प्रतिशत पायी गई प्रभावी

देश में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 4.92 प्रतिशत यानी कि 4,43,794 हैं। कोरोना का डेथ रेट 1.46 प्रतिशत पर चल रहा है और पॉजिटिविटी रेट 4.23 प्रतिशत पर है। पिछले 24 घंटों में 10,83,397 टेस्ट हुए हैं। वहीं, देश में अब तक कोरोना के 12,95,91,786 कुल टेस्ट हो चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के मामले एक करोड़ से बस दस लाख कम हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं।

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का छठा स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। रिकवरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने माना कि दिल्ली में COVID-19 का अब तक का सबसे बुरा चरण, मास्क ही एकमात्र दवा