यूपी विधानसभा उपचुनाव की आठ सीटों के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, इन वरिष्‍ठ नेताओं की कमेटियां फाइनल करेंगी टिकट

लल्लू को सजा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी की आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने संगठन के कील-कांटे दुरुस्त करते हुए, पूरी ताकत से उपचुनावों में उतरने का फैसला लिया है।

चुनावी तैयारी के तहत हर सीट से आवेदन के लेने के लिए अलग कमेटी का गठन किया गया है। प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व बनी आठ कमेंटियां प्रत्याशियों को जांचने-परखने के बाद उनका टिकट फाइनल करेंगी।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को इन आठ कमेटियों का गठन करते हुए मीडियो को बताया कि घाटमपुर(सुरक्षित) सीट की जिम्मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व मंत्री आरके चौधरी एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित को दी गयी है। इसके अलावा मल्हनी सीट की जिम्मेदारी पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व विधायक राम जियावन तथा पार्टी के महासचिव मकसूद खान को सौंपी गयी है।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव रेपकांड में CBI के खुलासे पर कांग्रेस ने CM से पूछा, किसके इशारे पर कुलदीप सेंगर को बचा रहे थे DM-SP

वहीं देवरिया सदर सीट की जिम्मेदारी पूर्व विधायक नदीम जावेद, पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान व कांग्रेस महासचिव विश्‍वविजय सिंह को, जबकि बांगरमऊ विधानसभा सीट की जिम्मेदारी कानपुर कैंट से विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुहैल अख्तर अंसारी, पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी और कांग्रेस महासचिव विवेकानंद पाठक को सौंपी गयी है।

टुंडला विधानसभा की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री दीपक कुमार और प्रदेश महासचिव बदरूद्दीन कुरैशी को दी गयी है। नौगवां सादात की जिम्मेदारी पूर्व सांसद प्रवीन सिंह ऐरन, विधायक नरेश सैनी, प्रदेश महासचिव यूसुफ अली को सौंपी गयी है।

यह भी पढ़ें- नई शिक्षा नीति के विरोध में प्रतियां फूंक, कांग्रेस ने कहा, इससे दिया जा रहा सांप्रदायिक संघवाद को बढ़ावा

बुलंदशहर की जिम्मेदारी पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, विधायक मसूद अख्तर, कांग्रेस महासचिव विदित चौधरी तथा रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी पूर्व सांसद राशिद अल्वी, पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार तथा कांग्रेस महासचिव ब्रम्हस्वरूप सागर को सौंपी गयी है।