#9baje9minute: PM मोदी की अपील पर अखिलेश की प्रतिक्रिया, दिलों में उजाले बनाए रखिए

भारत सरकार का टीका

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेे पांच अप्रैल की रात नौ बजे सभी लोगों से नौ मिनट के लिए घरों की लाइट बंद कर मोमबत्‍ती, दिया व मोबाइल की फ्लश लाइट जलाने की अपील की है। इस पर यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश ने अलग अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही सरकार से सवाल भी किए हैं।

अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि बाहर भी कम न होगी रोशनी, दिलों में उजाले बनाए रखिए। वहीं अपने दूसरे ट्वीट में अखिलेश ने कहा कि मरीजों की सेवा में लगे 50 से भी अधिक डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोनाग्रस्त होने की सूचना चिंताजनक है। सरकार इनके लिए सुरक्षा उपकरण व हर तरह से सुरक्षा के समुचित प्रबंध करे, जबकि सपा मुखिया ने जनता से अफवाहों से बचने व स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान की अपील है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की अपील, पांच अप्रैल रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए सभी लाइटें बंद कर जलाएं मोमबत्ती-दिये या मोबाइल की फ्लैश लाइट

एक अन्‍य ट्वीट के जरिए सपा सुप्रीमो ने सरकार से कुछ सवालों के जवाब मांगते हुए कहा कि क्या प्रति दस लाख में केवल 32 लोगों की ही कोरोना जांच हुई है और क्या किल्लत के समय में भी मेडिकल उपकरणों का निर्यात हुआ है। क्या केवल मनरेगा व राशन कार्ड धारक को ही राशन मिल रहा है।

मालूम हो कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश में देश की जनता से अपील करते हुए कहा, ‘इस रविवार, पांच अप्रैल को रात के नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं।’

पीएम मोदी ने लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग को किसी भी हालत में नहीं तोड़ने को कहा है। रविवार रात नौ बजे भी लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा, कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाड़ इलाज है, 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

यह भी पढ़ें- #21DayLockdown: अखिलेश की योगी सरकार को सलाह, “बैठकों में न करें समय बर्बाद, जनता में बांटे समाजवादी राहत पैकेट, चाहे तो बदल दें नाम”