चीन: 24 घंटों में कोरोना वायरस ने ली 143 लोगों की जान, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 16 सौ के पार

चीन में कोरोना

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। तमाम प्रयासों व कठोर कदम के बाद भी पड़ोसी देश चीन में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना अब तक चीन में 1631 लोगों की जान ले चुका है, जबकि हजारों लोग इससे प्रभावित होकर मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहें हैं।

वहीं शनिवार को सामने आयी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार के 24 घंटों के बीच 143 लोगों की वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। इस संख्‍या के सामने आने के बाद अब तक चीन कोरोना वायरस से जान गंवानों वालों की संख्‍या बढ़कर 1631 पहुंच चुकी है। वहीं इसके अलावा शनिवार को भी चीन में कोरोना वायरस के चलते लोगों की जान जाने का सिलसिला जारी था। हालांकि आज के आंकड़े देर रात जारी किए जा सकते हैं।

इन सबस के अलावा कोरोना वायरस का केंद्र रहे हुबेई प्रांत में इस बीमारी ने 2420 नए लोगों को अपने चपेट में लिया है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को हुबेई प्रांत में इस बीमारी से 139 लोगों की मौत हुई है, जबकि हेनान में 2 लोग इस वायरस की चपेट में आकर मरे। राजधानी बीजिंग में एक शख्स इस बीमारी की चपेट में आकर मर गया, वहीं चोंगचिंग में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस तरह से सिर्फ शुक्रवार को 143 लोगों की मौत हो गई है, जबकि मौत का कुल आंकड़ा 1631 हो गया है।

कोरोना की चपेट में 67 हजार 535

चीन से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, हुबेई प्रांत में अबतक इस जानलेवा वायरस की चपेट में 54406 लोग आ चुके हैं। वहीं पूरे चीन में अबतक इस बीमारी की चपेट में 67 हजार 535 लोग आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें- भारत में भी कोरोना वायरस की दस्‍तक, राजस्थान के बाद अब बिहार में चीन से लौटी छात्रा ICU में भर्ती

वहीं चीन से बाहर के 580 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि चीन के अलावा तीन देशों में कोराना वायरस की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है। इनमें से एक फिलीपींस, एक हॉन्गकॉन्ग और एक जापान में के मरीज हैं।