लखनऊ: महिला व युवक की दिनदहाड़े सिर कूंचकर घर में हत्‍या, कुछ घंटों के अंतराल ठाकुरगंज-सआदतगंज में हुई वारदात से सनसनी

ताबड़तोड़ दो हत्‍याओं
रमाकांति पांडेय। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ शनिवार को एक के बाद एक कर हुई ताबड़तोड़ दो हत्‍याओं से दहल उठी। घर में घुसे बदमाशों ने जहां सआदतगंज इलाके में 45 वर्षीय महिला का सिर कूंचकर उसे मार डाला। वहीं ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित एक मकान में युवक के सिर व चेहरे से ताबड़तोड़ वारकर उसकी जान ले ली। पुराने लखनऊ इलाके में लगातार दो हत्‍याओं की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच में जुट गयी है।

सआदतगंज पुलिस के अनुसार रमाकांति पांडेय (45) अपने दो बच्‍चों व देवर मुकेश पांडेय के साथ नवीनगर में रहतीं थीं। पति मोहित पांडेय ऊर्फ बब्‍बन की पहले ही मौत हो चुकी है। आज सुबह देवर काम पर गया था, जबकि दोनों बच्‍चे स्‍कूल गए थे। इसी बीच घर में बदमाशों ने महिला की सिर कूंचकर हत्‍या कर दी और शव को कमरे में छोड़कर भाग निकले।

हत्‍या के बाद ताला लगा गए बदमाश

दोपहर करीब दो बजे बेटा स्‍कूल से लौटा तो कमरे के दरवाजे पर ताला लगा था। खोजबीन के बाद लोगों ने ताला तोड़ा तो अंदर रमाकांति पांडेय का रक्‍तरंजित अवस्‍था में पड़ा देख लोगों की चीख निकल गयी। कमरे में सामान भी बिखरा पड़ा था। चीख-पुकार सुन मौके पर जुटी भीड़ ने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही मरणासन्‍न अवस्‍था में रमाकांति को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कमरे का सामान बिखरा देख लोग लूटपाट व हत्‍या के दौरान महिला से हत्‍यारों की भिड़त का अंदेशा जता रहे थे।

मौसा पर हत्‍या का शक

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्‍य इकट्ठा करने के साथ ही परिजनों से पूछताछ शुरू की है। हत्‍या के पीछे किसी करीबी के ही शामिल होने की बात कही जा रही। सआदतगंज पुलिस के अनुसार मृतका के बेटे ने ठाकुरगंज निवासी अपने मौसा शिवा पर हत्‍या करने का शक जताया है। बेटे के अनुसार शिवा उसकी मां को पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका था।

यह भी पढ़ें- वाराणसी में दर्दनाक घटना, आर्थिक तंगी से परेशान व्‍यापारी ने पत्‍नी व बच्‍चों की हत्‍या कर खुद भी दी जान

दूसरी ओर ठाकुरगंज इलाके में हुई हत्‍या के बारे में बताया जा रहा है कि राजकुमार कन्‍नौजिया (40) बरौरा हुसैन बाड़ी स्थित मकान में रहता था। आज किसी समय घर में घुसे बदमाशों ने हथौड़ी से उसका सिर व चेहरा कूंचकर हत्‍या करने के बाद फरार हो गए।

दोपहर में लोगों ने राजकुमार का शव बिस्‍तर पर रक्‍तरंजित अवस्‍था में देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर स्‍थानीय ठाकुरगंज पुलिस के अलावा पुलिस के अन्‍य अधिकारियों ने पहुंचकर छानबीन की। राजकुमार की हत्‍या के पीछे भी किसी जानने वाले का ही हाथ होने का शक जताया जा रहा है। फिलहाल कानून-व्‍यवस्‍था के साथ ही कमिश्‍नर प्रणाली पर भी सवाल उठाने वाली इन घटनाओं से जुड़े हत्‍यारों को ढ़ूढने में पुलिस जुट गयी है।

यह भी पढ़ें- मछली का दाम दस रुपए कम नहीं करने पर युवक ने दुकानदार को भरे बाजार मार डाला