आरयू ब्यूरो, वाराणसी। आदमपुर इलाके के नचनी कुआां मुकीमगंज में शुक्रवार को एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आयी है। यहां एक व्यापारी ने आर्थिक तंग व व्यापार में घाटे से परेशान होकर पहले अपने दो बच्चों व पत्नी की हत्या कर दी उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। एक ही घर में जिसने भी चार लाशें देखीं उसकी रूह कांप गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस को दी सूचना
वहीं दिल दहला देने वाली इस घटना को अंजाम देने से पहले व्यापारी चेतन तुलस्यान ने आज तड़के खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम को 112 नंबर पर कॉल कर इसकी सूचना दी। व्यापारी ने कॉल कर कहा कि वह परिवार समेंत जान देने जा रहा है। हालांकि पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती चारों की मौत हो चुकी थी। व्यापारी ने पत्नी व बच्चों को नींद की गोली खिलाने के बाद जहां उनका गला घोंट दिया था, वहीं खुद फांसी लगाकर जान दी थी।
पिता को भी नहीं लगी भनक
व्यापारी से जानकारी मिलने के बाद पुलिस नचनी कुंआ स्थित घर पहुंचीं। जहां पुलिस ने मकान का दरवाजा खुलावाया तो घर के निचले हिस्से में मौजूद व्यापारी के पिता ने पुलिस को बताया उनके बेटे का परिवार ऊपर सो रहा है। हालांकि पुलिस के साथ जब वह ऊपर पहुंचें तो एक कमरे में बिस्तर पर बेटे व बेटी की लाश पड़ी थी, जबकि दूसरे कमरे के बेड पर जहां व्यापारी की लाश फंदे के सहारे लटक रही थी, वहीं उसकी पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा था। अपने परिवार के चार सदस्यों की लाश देख रोते-पीटते हुए बूढ़ा बाप बदहवास हो गया।
यह भी पढ़ें- तीन मासूम बेटियों के साथ दुकानदार ने जहर खाकर दी जान, IPL के चलते दिवालिया होने पर उठाया खौफनाक कदम
बताया जा रहा है कि पंखें की जाली बनाने का व्यापार करने वाले चेतन तुलस्यान (45), पत्नी ऋतु (42), बेटे हर्ष (19) व बेटी हिमांशी (17) के अलावा अपने पिता के साथ रहते थे। चेतन तुलस्यान व्यापार में हुए नुकसान, आर्थिक तंगी के साथ ही घरेलु कलह से भी परेशान चल रहा था।
घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस के अलावा आइजी, एसएसपी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी व डॉग स्क्वॉएड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी पहुंचकर छानबीन की।