मिर्जापुर: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चालक ने सूझबूझ से बचाया बड़ा हादसा

नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस
ट्रेन में लगी। फोटो साभार (एएनआइ।)

आरयू संवाददाता, मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कैलहट रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 2505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के जेनरेटर यान में भीषण आग लग गई। वहीं आग लगने की खबर से ट्रेन में अफरातफरी मच गई। ट्रेन के चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के साथ पहुंची टीम को काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पानें में सफलता मिली।

यह भी पढ़ें- हिमालयन क्वीन: चलती ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी

हादसा उस समय हुआ जब मिर्जापुर के कैलहट रेलवे स्टेशन के पास सुबह 11:30 बजे नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 2505 अप गुजर रही थी। उसी समय ट्रेन के जेनरेटर बोगी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसके बाद ट्रेन के चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और खुद आग बुझाने में लगे गए। साथ ही चालक ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को रोककर अन्य बोगियों को अलग किया।

यह भी पढ़ें- महोबा के पास इंटरसिटी के इंजन में लगी आग, कूदकर भागे यात्री

वहीं आग लगने की खबर लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और यात्री अपना-अपना सामान लेकर ट्रेन से उतरने लगे। चंदौली के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सायरन बजा तो आनन फानन रिलीफ ट्रेन और दुर्घटना राहत यान मौके के लिए रवाना हुई। स्टेशन मैनेजर नरेंद्र सिंह ने बताया कि मेडिकल यान के साथ लगभग 25 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम मौके पर भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें- पटना-मोकामा पैसेंजर में लगी भीषण आग इंजन सहित चार बोगियां खाक

टीम में सीएमएस डा. जीएस दुबे, डा. आरपी सिंह, डा. एके सिंह व एक महिला चिकित्सक के साथ पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं, हांलाकि किसी को कोई हानी नहीं पहुंची है। वहीं रेलवे अधिकारियों के अनुसार रुट पर यातायात सामान्‍य करने के लिए प्रयास जारी है। हालांकि यातायात बाधित होने से दूसरे स्‍टेशनों पर ट्रेनों को रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें- लॉन्‍च के दूसरे दिन ही ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ में आयी खराबी