मोदी के बयान पर अहमद पटेल का पलटवार, बोले शहीद PM को गाली देना कायरता की निशानी

अहमद पटेल
अहमद पटेल (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव प्रचार अभियान में बार-बार निशाना बनाए जाने के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने गुरुवार को पीएम मोदी पर पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा कि शहीद प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द कहना ‘‘बेहद कायरता’’ की निशानी है।

पटेल का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब मोदी ने एक दिन पहले ही गांधी परिवार पर आरोप लगाया था कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो गांधी परिवार युद्धपोत आईएनएस विराट का उपयोग ‘‘निजी टैक्सी’’ के रूप में करता था।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का पलटवार, हार की बौखलाहट में मोदी भूले प्रधानमंत्री पद की गरिमा और अटल-आडवाणी के संस्‍कार

अहमद पटेल ने सोशल मीडिया के माध्‍यम ट्वीट कर कहा कि, ‘‘उनकी नफरत के कारण राजीव जी ने अपना जीवन गंवा दिया और वह अपने खिलाफ कहे जा रहे अपशब्दों एवं लगाए जा रहे निराधार आरोपों का उत्तर देने के लिए अब हमारे बीच यहां नहीं हैं। एक शहीद प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहना बेहद कायरता है।’’

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का हमला, किसानों के एनपीए कर्ज पर बैंक नोटिसों ने बेनकाब कर दिया भाजपा का चेहरा

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी हत्या का जिम्मेदार कौन है? विश्‍वसनीय खुफिया जानकारी मिलने और बार बार अनुरोध किए जाने के बाद भी भाजपा समर्थित वी. पी. सिंह सरकार ने उन्हें अतिरिक्‍त सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार कर दिया था और उन्हें केवल एक पीएसओ दिया था।’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी पर निशाना साधने के लिए मोदी की आलोचना की है। इससे पहले भी मोदी ने बोफोर्स घोटाले का जिक्र करते हुए राजीव गांधी को ‘‘भ्रष्टाचारी नंबर एक’’ बताया था। राजीव गांधी 1984 से 1989 तक देश के प्रधामनंत्री रहे थे।

यह भी पढ़ें- BJP सरकार ने अनुदेशकों को धोखा देकर किया खुदकुशी के लिए मजबूर: प्रियंका गांधी