कांग्रेस का हमला, किसानों के एनपीए कर्ज पर बैंक नोटिसों ने बेनकाब कर दिया भाजपा का चेहरा

एनपीए

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भाजपा सरकारों के तमाम वादों के बाद भी बुदेलखंड के किसानों को आर्यावत बैंक द्वारा कर्ज अदायगी के शिकंजा कसे जाने पर कांग्रेस ने शुक्रवार को मोदी और योगी सकरार पर हमला बोला है। चुनाव आचार संहिता के बीच जारी नोटिसों में किसानों को दस दिन के अंदर पैसा जमा न करने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की चेतावनी की बात मीडिया को बताते हुए कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्‍लू ने कहा है कि बुंदेलखंड में आर्यावत बैंक की किसानों को नोटिस से भाजपा का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है।

उद्योगपतियों का करोड़ों रुपए का एनपीए का कर्ज माफ करने वाली भाजपा सरकार…

मीडिया से आज कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उद्योगपतियों का करोड़ों रुपए का एनपीए का कर्ज माफ करने वाली भाजपा सरकार किसानों के चंद रुपए के बकाया राशि के लिए कानूनी कार्रवाई करा रही है।

यह भी पढ़ें- RBI के बाहर प्रदर्शन कर बोले अजय, प्रधानमंत्री की अपरिपक्वता व भ्रष्टाचार में संलिप्तता का उदाहरण है नोटबंदी

50 हजार किसानों को बैंक नोटिस

किसानों की समस्‍या की बात करते हुए अजय कुमार ने अपने बयान में कहा कि बुदेलखंड के किसान सूखे के चलते समस्‍याग्रस्‍त रहते हैं, उनकी फसलें चौपट हो जाती है और कर्ज नहीं चुकाने के चलते अब बुंदेलखंड के महोबा, झांसी, बांदा, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर और चित्रकूट जिलों के करीब 50 हजार किसानों को बैंक नोटिस जारी कर रहें हैं।

पूरा नहीं किया किसानों के कर्जमाफी का वादा

भाजपा पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए अजय कुमार ने आगे कहा कि विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने किसानों के कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन उसको पूरा नहीं किया। इस बात को कांग्रेस की ओर से प्रमुखता से विधानसभा सत्र में भी उठाया गया था, लेकिन आम जनता से जुड़े मुद्दे पर भाजपा की गूंगी-बहरी सरकार उत्‍सव मनाने में लगी है।

यह भी पढ़ें- MP का सीएम बनते ही कमलनाथ ने पूरा किया राहुल का वादा, माफ हुआ किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज

कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों के एनपीए कर्ज…

इस दौरान उन्‍होंने दावा करते हुए कहा कि अब कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों के एनपीए कर्ज को लेकर बैंक कोई कार्रवाई नहीं कर पाएंगे। कांग्रेस हमेशा से किसानों के साथ खड़ी रही है, यूपीए सरकार किसानों को बीज में 85 प्रतिशत का अनुदान देती थी, जिसको वर्तमान भाजपा सरकार ने घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है।

वर्तमान सरकार की इन हरकतों से किसानों को भाजपा के चाल-चरित्र का पता चल गया है, और भाजपा भी लोकसभा चुनाव में अपनी हार होती देख झल्‍लाहट में किसानों को परेशान करने जैसा कदम उठा रही है।

यह भी पढ़ें- मोदी पर बरसे राहुल, ‘कहा 15 मिनट में PM कर सकते है किसानों का कर्ज माफ, लेकिन कर रहे सौदेबाजी’