अब किसानों का वीडियो शेयर कर प्रियंका ने कहा, योगी सरकार के बजट से आवारा पशुओं की समस्या व किसानों के भुगतान-मुआवजे की बात गायब

दलित छात्र की मौत
प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के बजट पेश करने के बाद से लगातार विपक्ष ने निशाना साधना शुरु कर दिया है। वहीं बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार पर बजट को लेकर तंज कसा है। प्रियंका ने कहा कि किसानों के गन्ने का भुगतान बाकी है, फसल के दाम की बात गायब है।

प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से बजट पर किसानों की प्रतिक्रिया का एक वीडियों शेयर करते हुए ट्वीट कर किसानों को लेकर सवाल किया कि, ‘उत्तर प्रदेश सरकार का बजट आया है, किसानों की आवारा पशुओं की समस्या का हल उसमें से गायब है…गन्ने का बाकी भुगतान गायब है…किसानों का फसल बर्बादी का मुआवजा गायब है…किसानों की फसल के दाम की बात गायब है।’

वहीं कांग्रेस महासचिव के पोस्‍ट किए वीडियो में किसान अपनी समस्याएं गिनाते हुए सरकार पर निशाना साध रहे हैं। किसान कह रहे हैं, ‘…किसानों बहुत परेशान हैं, रात को सोने नहीं पाते हैं, रात को जागे कि दिन में मजदूरी करें समझ में नहीं आता, बच्‍चे भूखें मरते हैं, क्योंकि जानवर खेत में आ जाते हैं इसको लेकर कार्रवाई होनी जरूरी है।’ जनता परेशान है ये क्‍या बजट है।

यह भी पढ़ें- लाइब्रेरी में पुलिस ने छात्रों को पीटा, प्रियंका ने वीडियो शेयर कर, गृह मंत्री व पुलिस पर उठाएं सवाल

वहीं एक अन्‍य किसान का कहना है कि सारा दिन जानवर यहां चरते हैं न यहां चारागह है। मोदी जी जो बैठे हैं पूरा काम खराब कर रहे हैं। यहां कोई कुछ नहीं देखता न पुलिस ना थाना न पटवारी देखे न नेकपाल देखे कौन देखता है। हम इसका बीया खरिद करके रखा है इसके लिए हमें क्‍यों नहीं बजट दिया जाता है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में खुले में घूम रहे जानवर एक बड़ी समस्या हैं, खासकर किसानों के लिए क्योंकि रात को ये जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा देते हैं। योगी सरकार ने खुले में घूम रहे जानवरों के लिए हर जिले में गौशाला बनाने की बात कही थी, लेकिन जमीन पर इसका कोई बड़ा असर नहीं दिखा है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने आवारा पशुओं को बताया किसानों की सबसे बड़ी समस्‍या, योगी सरकार से की फसल रखवाली भत्‍ता, मुआवजे व आयोग गठन की मांग

यहां बताते चलें कि योगी सरकार ने मंगलवार को जो बजट पेश किया है, वह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है। यूपी सरकार ने पांच लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख का बजट पेश किया, जिसमें दस हजार करोड़ से अधिक की नई योजनाएं शामिल की गई हैं।

यह भी पढ़ें- बांदा में किसान की आत्‍महत्‍या से बजट में BJP के ‘खोखले दावों’ की खुल गई पोल: प्रियंका